बॉलीवुड की लोकप्रिय जोड़ी दीपिका और रणवीर की शादी 2018 की सबसे ज्यादा चर्चित शादियों में से एक है। रणबीर और दीपिका पिछले 6 सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और अब दोनों ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला ले लिया है। रणबीर और दीपिका की शादी बहुत ही ग्रैंड होने वाली है। शादी के कपड़ों से लेकर वेन्यू तक और मेहमानों के लिए खास तैयारियां की गई हैं, जिन पर करोड़ों खर्च हुए हैं।
आपको बता दें कि रणवीर दीपिका की शादी को इतना भव्य बनाने के पीछे मशहूर वेडिंग प्लानर वंदना मोहन का हाथ है। वंदना मोहन दिल्ली की फेमस वेडिंग प्लानर है और वे इवेंट मैनेजमेंट में पिछले 30 सालों से हैं। वंदना मोहन बैकस्टेज प्रोडक्शन और द वेडिंग डिजाइन नाम की कंपनियां भी चलाती हैं। दीपिका-रणवीर से पहले वंदना कई सेलिब्रिटीज की शादियां करवा चुकी है।
वंदना मोहन द्वारा कराई गई शादियों में सबसे ज्यादा पार्थ जिंदल और अनुश्री जसानी की शादी सुर्खियों में रही। पार्थ जिंदल जेएसडब्ल्यू कंपनी के एमडी हैं और उनकी शादी की जिम्मेदारी वंदना मोहन को ही मिली थी। पार्थ और अनुश्री ने 9 मई 2016 को वियना में शादी की थी। इनकी शादी का समारोह 7 से 9 मई के बीच चला।. शादी बहुत ही रॉयल अंदाज में हुई थी, जिसकी चर्चा लंबे समय तक रही। शादी की डेकोरेशन और खाने से लेकर दूल्हा-दुल्हन की एंट्री तक सब चीज की तारीफ सुनने को मिली।
वंदना अपनी क्रिएटिविटी के लिए बहुत ज्यादा फेमस हैं और वे एक इवेंट के लिए करोड़ों रुपए की फीस चार्ज करती हैं। आपको बता दें कि वंदना शादी से जुड़ी हर छोटी से छोटी बात का ध्यान रखती हैं और उनकी थीम बहुत ज्यादा ग्लैमरस, आईकॉनिक और क्लासिक होती है। इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि रणबीर और दीपिका की शादी कितनी रॉयल होने वाली है।
आपको बता दें कि रणबीर और दीपिका 14 और 15 नवंबर को दो बार शादी करेंगे। रणवीर और दीपिका की पहली शादी कोंकणी रीति-रिवाजों के अनुसार होगी, जिसमें दीपिका साउथ इंडियन साड़ी पहनेगी। जबकि दूसरी शादी सिंधी रीति-रिवाजों के हिसाब से होगी, जिसमें दीपिका के लहंगा पहनने की खबरें मिल रही हैं।
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: