Also Read

सट्टा किंग गली दिसावर गाजियाबाद फरीदाबाद रिजल्ट 09.04.2022

सट्टा किंग गली दिसावर गाजियाबाद फरीदाबाद रिजल्ट 09.04.2022Satta King Gali Disawar Ghaziabad Faridabad: गली (Gali) दिसावर

Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

103,300,506

Bigg Boss 12: दीपक ठाकुर से पीछा छुड़ाने के लिए सोमी करेंगी इस कंटेस्टेंट के साथ फ्लर्ट

'बिग बॉस 12' एक अहम मोड़ पर पहुंच गया है। बिग बॉस के घर मेंसोमी खान और दीपक ठाकुर के बीच चल रही खट्टी-मिट्ठी नोकझोंक लोगों को पसंद आ रही है। दीपक ने सोमी के प्रति अपनी भावनाओं को खुलकर व्यक्त किया। लेकिन सोमी बार-बार यही कहती हैं कि उनके दिल में दीपक के लिए कोई प्यार-व्यार नहीं है। जहां दीपक सोमी को अपने दिल की बात बयां करने का कोई मौका नहीं छोड़ते। वहीं सोमी हमेशा उनका मजार बनाती रहती हैं, जिसकी वजह से दोनों के बीच कई बार नोकझोंक भी हो जाती है।

<-- ADVERTISEMENT -->






'बिग बॉस 12' एक अहम मोड़ पर पहुंच गया है। बिग बॉस के घर मेंसोमी खान और दीपक ठाकुर के बीच चल रही खट्टी-मिट्ठी नोकझोंक लोगों को पसंद आ रही है। दीपक ने सोमी के प्रति अपनी भावनाओं को खुलकर व्यक्त किया। लेकिन सोमी बार-बार यही कहती हैं कि उनके दिल में दीपक के लिए कोई प्यार-व्यार नहीं है। जहां दीपक सोमी को अपने दिल की बात बयां करने का कोई मौका नहीं छोड़ते। वहीं सोमी हमेशा उनका मजार बनाती रहती हैं, जिसकी वजह से दोनों के बीच कई बार नोकझोंक भी हो जाती है।

Image result for bigg boss 12 deepik and somi khan affair

दीपक सोनी के पीछे-पीछे नजर आते हैं। जबकि सोमी खान उनसे पीछा छुड़ाना चाहती हैं। सोमी ने दीपक से पीछा छुड़ाने के लिए एक अनोखा तरीका सोचा है। अब सोमी दीपक को परेशान करने वाली हैं, जिसके बारे में हमको शो के प्रोमो वीडियो से पता चला। दरअसल इस प्रोमो वीडियो में सोमी दीपक को परेशान करने के लिए घर के सबसे हैंडसम और स्मार्ट कंटेस्टेंट रोहित सुचांती के साथ फ्लर्ट करते हुए नजर आई।
Bigg Boss 12: दीपक ठाकुर से पीछा छुड़ाने के लिए सोमी ने चलाया नया पैंतरा, इस हैंडसम बॉय के साथ करेंगी फ्लर्ट


'बिग बॉस 12' के नए प्रोमो में सोमी रोहित को अपने पास बुलाती हुई नजर आती हैं। इसके बाद वे रोहित से कहती हैं कि उन्होंने रोहित जैसा क्यूट लड़का आज तक नहीं देखा और रोहित के साथ हंस-हंस कर खूब बातें भी की, जिसको देखकर दीपक काफी जल भूल जाने वाले हैं। आपको बता दें कि सोमी को रोहित के पास देखकर दीपक उन्हें वहां से जाने के लिए कह देते हैं।
Image result for bigg boss 12 deepak thakur in anger

लेकिन दीपक को परेशान देखकर सोमी काफी खुश हो रही हैं और वो दीपक से कहती हैं कि "तुम कौन होते हो रोहित को हटाने वाले?"  वहीं रोहित भी वहां से जाने से मना कर देते हैं। इसके बाद दीपक रोहित से नाराज हो जाएंगे और कहेंगे कि वे फ्लर्ट करने में बहुत माहिर हैं। वीडियो देखकर पता चलता है कि सोमी की ये तरकीब काम कर गई और दीपक काफी गुस्सा हो गए हैं। अब देखना होगा कि सोमी ही कि ये मस्ती दीपक के ऊपर क्या असर डालेगी और इससे शो में क्या नया ट्विस्ट आएगा ? यह तो आने वाले समय में ही पता चलेगा।




🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

Bigg Boss 12

TV Serials

No Related Post Found

Post A Comment:

0 comments:

Opt-in Icon
To Download Movies Click on Yes Button and Allow.
Movie देखने के लिए Yes बटन दबाएँ। You can unsubscribe anytime later.