टीवी के सबसे लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस को 13 साल हो चुके हैं और यह शो दर्शकों को बहुत पसंद आता है। बिग बॉस के 11 सीजन तो बहुत ही ज्यादा सफल रहे और वर्तमान में बिग बॉस का 12वां सीजन चल रहा है।
इन 11 सीजनों में बिग बॉस के घर में कई कंटेस्टेंट आए, जिनमें से कुछ कंटेस्टेंट ने बिग बॉस के घर में अपने दिमाग का बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया, जिसकी वजह से उन्हें मास्टरमाइंड का दर्जा दे दिया गया। आज हम आपको बिग बॉस के अब तक के 5 सबसे बड़े मास्टरमाइंड कंटेस्टेंट्स के बारे में बताने वाले हैं।
चलिए जानते हैं
रवि किशन
रवि किशन बिग बॉस के पहले सीजन में बतौर प्रतिभागी शामिल हुए, जो 2006 में आया था। इस सीजन में रवि किशन ने बहुत ही ज्यादा दिमाग का इस्तेमाल किया, जिसकी वजह से उनको मास्टरमाइंड का दर्जा दिया गया। इस सीजन के विनर राहुल रॉय बने।
राहुल महाजन और राजा चौधरी.
बिग बॉस 2 में राहुल महाजन और राजा चौधरी ने धमाल मचाया। राहुल महाजन और राजा चौधरी ना तो किसी की सुनते थे और ना ही किसी को बोलने देते थे। राहुल महाजन को अभिनेता राजा चौधरी का भी सहयोग मिला। राहुल महाजन और राजा चौधरी बिग बॉस सीजन 2 के मास्टरमाइंड रहे। लेकिन इस सीजन को आशुतोष कौशिक ने जीता। जो बतौर कॉमनर बिग बॉस के घर में आए थे.
उर्वशी ढोलकिया
उर्वशी ढोलकिया बिग बॉस 6 सीजन की प्रतिभागी रही और उन्होंने बिग बॉस के घर में अपने दिमाग से खूब चालें चली और काफी लोकप्रियता बटोरी। घर में उर्वशी मास्टरमाइंड के रूप में मशहूर हो गई। और वे इस सीजन की विजेता भी बनी।
विकास गुप्ता
विकास गुप्ता बिग बॉस सीजन 11 के मास्टरमाइंड कहलाए। विकास सीजन 11 में टॉप-3 कंटेस्टेंट में शामिल रहे। आपको बता दें कि विकास ने बिग बॉस के घर में रहते हुए अपना खेल बहुत ही चतुराई के साथ खेला। सीजन 11 में विकास गुप्ता और शिल्पा शिंदे के झगड़े काफी सुर्खियों में रहे। हालांकि शो के अंदर दोनों के बीच सुलह भी हो गई थी।
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: