Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

103,300,436

रणवीर-दीपिका की शादी के खाने के मैन्यू का हुआ खुलासा, इटली में परोसी जाएगी ये भारतीय पकवान

बॉलीवुड की सबसे लोकप्रिय जोड़ियों में से एक रणवीर और दीपिका शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। आए दिन रणवीर और दीपिका की शादी से जुड़ी कई खबरें सामने आती रहती हैं। अब रणबीर और दीपिका की शादी के खाने का मेनू भी सामने आ गया है। दीपवीर की शादी में मेहमानों को खाने में क्या परोसा जाएगा? इस बारे में जानने के लिए प्रशंसक भी काफी उत्साहित होंगे।

<-- ADVERTISEMENT -->






बॉलीवुड की सबसे लोकप्रिय जोड़ियों में से एक रणवीर और दीपिका शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। आए दिन रणवीर और दीपिका की शादी से जुड़ी कई खबरें सामने आती रहती हैं। अब रणबीर और दीपिका की शादी के खाने का मेनू भी सामने आ गया है। दीपवीर की शादी में मेहमानों को खाने में क्या परोसा जाएगा? इस बारे में जानने के लिए प्रशंसक भी काफी उत्साहित होंगे। 

रणवीर और दीपिका
आपको बता दें कि रणवीर सिंह ने सिंधी संस्कृति से आते हैं, जबकि दीपिका साउथ इंडियन है और दोनों की शादी सिंधी और साउथ इंडियन दोनों रीति-रिवाजों से होगी। तो ऐसे में मेहमानों को सिंधी और साउथ दोनों ही संस्कृतियों का खाना खाने को परोसा जाएगा। दीपवीर की शादी में साउथ की डिश डोसा, इडली और चावल से बनी कई अन्य चीजें भी नजर आएंगी। तो वही शादी में पंजाबी खाना भी होगा। इसके अलावा खाने में कॉन्टिनेंटल डिश और फिंगर फूड भी शामिल होंगे।

deepveer

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि रणवीर दीपिका की शादी में कैटरिंग के लिए स्विट्जरलैंड से कई खास शेफ बुलाए गए हैं, जो शादी में केक बनाने के अलावा कई तरह के डेजर्ट भी बनाएंगे और रणवीर-दीपिका की शादी में मेहमानों को बहुत अच्छा खाना खाने को मिलेगा। कुल मिलाकर रणबीर और दीपिका की शादी का खाना इटली वाले मेहमानों के मुंह में पानी ला देगा।



ranveer  singh  deepika padukon

आपको बता दें कि शनिवार को रणवीर और दीपिका अपने-अपने परिवारवालों के साथ इटली के लिए रवाना हो गए। मुंबई एयरपोर्ट पर दोनों बहुत ही बहुत खूबसूरत लग रहे थे। इस दौरान दोनों ने सफेद रंग के परिधान पहने हुए थे। रणवीर और दीपिका अपनी शादी में मशहूर फैशन डिजाइनर सब्यसाची द्वारा डिजाइन किए हुए कपड़े पहनेंगे कुछ दिनों पहले दीपिका के बेंगलुरु स्थित घर में नंदी पूजा का आयोजन हुआ था। जबकि रणवीर के घर हल्दी की रसम हुई। नंदी पूजा के दौरान भी दीपिका ने सब्यसाची द्वारा डिजाइन किया हुआ आउटफिट पहन रखा था।

🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

bollywood celebs

Celebs Gossips

Post A Comment:

0 comments:

Opt-in Icon
To Download Movies Click on Yes Button and Allow.
Movie देखने के लिए Yes बटन दबाएँ। You can unsubscribe anytime later.