Also Read

Shammi Kapoor : 20 साल छोटी एक्ट्रेस के प्यार में पागल थे शम्मी, प्रपोज कर रख दी थी शर्त

Shammi Kapoor: फेमस अभिनेता शम्मी कपूर को कौन नहीं जानता उनकी एक्टिंग उनकी अदाएं हर किसी को अपनी ओर आर्कषक कर लेती थी 21

Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

103,321,212

'कसौटी जिंदगी के 2' में ये अभिनेता निभाएगा हिना खान के बॉयफ्रेंड का किरदार

स्टार प्लस का मशहूर धारावाहिक 'कसौटी जिंदगी के 2' में जल्द ही एक नए किरदार का आगमन होने वाला है। हाल ही में खबर मिली है कि अभिनेता रोहित शर्मा कसौटी जिंदगी के 2 में नजर आने वाले हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि रोहित शर्मा शो में हिना खान के अपोजिट दिखाई देंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रोहित विक्रम बेताल की रहस्य गाथा और साडा हक जैसे सीरियलों में काम कर चुके हैं।

<-- ADVERTISEMENT -->






स्टार प्लस का मशहूर धारावाहिक 'कसौटी जिंदगी के 2' में जल्द ही एक नए किरदार का आगमन होने वाला है। हाल ही में खबर मिली है कि अभिनेता रोहित शर्मा कसौटी जिंदगी के 2 में नजर आने वाले हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि रोहित शर्मा शो में हिना खान के अपोजिट दिखाई देंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रोहित विक्रम बेताल की रहस्य गाथा और साडा हक जैसे सीरियलों में काम कर चुके हैं।


गौरतलब है कि हिना खान 'कसौटी जिंदगी के 2' में कमोलिका का किरदार निभाने वाली है। वहीं रोहित एक अच्छी सोच रखने वाले इंसान की भूमिका निभाएंगे। हाल ही में रोहित ने एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने बताया कि 'वे इस शो में गौरव नाम के लड़के का किरदार निभाएंगे, जिसकी सोच बहुत अच्छी है। ऐसे में कमोलिका और गौरव के बीच दर्शकों को काफी मिर्च-मसाला देखने को मिलेगा।



आपकी जानकारी के लिए बता दे कि हिना खान एकता कपूर के 'कसौटी जिंदगी के 2' के अलावा एक और धारावाहिक में नजर आने वाली हैं। हाल ही में ना खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी। हिना ने बताया कि एकता कपूर ने उन्हें अपने एक नए शो के लिए कास्ट कर लिया है। लेकिन हिना ने अभी तक इस शो के नाम का खुलासा नहीं किया है। लेकिन यह बात पक्की है कि एकता कपूर का आने वाला शो भी बहुत बड़ा होने वाला है।

ह‍ि‍ना खान
अगर 'कसौटी ज़िंदगी के 2' की लोकप्रियता की बात की जाए तो शो दर्शकों को प्रभावित करने में कुछ खास कामयाब नहीं हो पाया है। जिस हिसाब से उम्मीद की जा रही थी, शो की टीआरपी कुछ खास नहीं रही है। अब देखना होगा कि कमोलिका के आने से लोगों को शो में दिलचस्पी बढ़ती है या नहीं। हाल ही में एकता कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक प्रोमो जारी किया था, जिसमें उन्होंने कमोलिका की धमाकेदार एंट्री दिखाई थी। इस प्रोमो में कमोलिका काफी खूबसूरत नजर आ रही थी। कमोलिका का अंदाज देखकर सभी लोग उनके दीवाने हो गए। आपको बता दें कि कल के एपिसोड में हिना खान की शो के अंदर एंट्री हो चुकी है। 

🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

kasauti zindagi kay 2

TV Serials

No Related Post Found

Post A Comment:

0 comments: