8 नवंबर को बॉक्स ऑफिस पर अमिताभ बच्चन, आमिर खान, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख जैसे सितारों की फिल्म 'ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई। फिल्म ने ओपनिंग डे पर धमाकेदार कमाई कर कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। आपको बता दें कि फिल्म को दिवाली के मौके पर रिलीज किया गया और इसी वजह से फिल्म ने ओपनिंग डे पर धमाकेदार कमाई कर ली है। जिस तरह फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई की है, उसे देखकर तो लग रहा है कि दर्शकों को फिल्म का बहुत ही बेसब्री से इंतजार था।
फिल्म रिलीज होने से पहले अनुमान लगाया जा रहा था फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन लगभग 40 करोड़ का कारोबार कर लेगी। लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन उम्मीद के से ज्यादा कारोबार किया। फिल्म का ओपनिंग डे पर कलेक्शन 52.25 करोड़ रूपये का रहा। फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषाओं में रिलीज किया गया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। चलिए जानते हैं उनके बारे में
1-ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' ने ओपनिंग डे पर 52.25 करोड़ की कमाई करके शाहरुख खान की फिल्म हैप्पी न्यू ईयर के ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। शाहरुख की फिल्म हैप्पी न्यू ईयर ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 44.97 करोड़ रुपए का कारोबार किया था।
2- 2018 की सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड
आपको बता दें कि फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' 2018 में ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। जबकि 2018 में ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म में निम्न है:-
ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान- ₹52.25 करोड़
संजू- ₹34.75 करोड़
रेस3- ₹29.17 करोड़
गोल्ड- ₹25.25 करोड़
बाग़ी2- ₹25.10 करोड
3- आमिर ने तोड़ा खुद का रिकॉर्ड
आमिर की फिल्म 'धूम 3' के नाम ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा 36.22 करोड़ रुपए की कमाई करने का रिकॉर्ड दर्ज था। लेकिन अब आमिर ने खुद का ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है। आमिर की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान ओपनिंग डे पर 52.25 करोड़ सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
4- सबसे ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज का रिकॉर्ड
आमिर की फिल्म को दुनियाभर में 7000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया और इस फिल्म ने सबसे ज्यादा स्क्रीन्स पर दिखाए जाने के मामले में बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिसको 6500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था।
5- एडवांस बुकिंग में तीसरे नंबर पर
आपको बता दें कि फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' ने रिलीज से पहले एडवांस बुकिंग के जरिए 27.50 करोड़ की कमाई कर ली थी और यह एडवांस बुकिंग से सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड की तीसरी फिल्म है। जबकि इस मामले में 'बाहुबली 2: द कंक्लूजन' और 'अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर' इससे आगे हैं।
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: