Mgid

أرشيف المدونة الإلكترونية

بحث هذه المدونة الإلكترونية

إجمالي مرات مشاهدة الصفحة

Box Office: 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' से पहले 2018 में ढेर हो चुकी हैं ये 5 मेगा बजट फ़िल्में

साल 2018 में बस कुछ ही समस्या बचा है। लेकिन जाते-जाते यह साल बॉक्स ऑफिस को ऐसे झटके दे रहा है, जिसकी चोट की भरपाई करना आसान नहीं होगा। ऐसा ही झटका फिल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान के निर्माता-निर्देशक और कलाकारों को लगा है। पिछले कुछ सालों से आमिर खान बॉक्स ऑफिस पर सफलता की गारंटी बने हुए थे। जब 2017 में फ़िल्म 'बाहुबली 2- द कन्क्लूज़न' ने हिन्दी भाषा में 511 करोड़ की कमाई की। सबको उम्मीद थी कि हिंदी सिनेमा में यह रिकॉर्ड आमिर खान तोड़ सकते हैं।

<-- ADVERTISEMENT -->






साल 2018 में बस कुछ ही समस्या बचा है। लेकिन जाते-जाते यह साल बॉक्स ऑफिस को ऐसे झटके दे रहा है, जिसकी चोट की भरपाई करना आसान नहीं होगा। ऐसा ही झटका फिल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान के निर्माता-निर्देशक और कलाकारों को लगा है। पिछले कुछ सालों से आमिर खान बॉक्स ऑफिस पर सफलता की गारंटी बने हुए थे। जब 2017 में फ़िल्म 'बाहुबली 2- द कन्क्लूज़न' ने हिन्दी भाषा में 511 करोड़ की कमाई की। सबको उम्मीद थी कि हिंदी सिनेमा में यह रिकॉर्ड आमिर खान तोड़ सकते हैं। Box Office: 'ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान' से पहले 2018 में ढेर हो चुकी हैं ये 5 मेगा बजट फ़िल्में
आमिर खान की फिल्में 100, 200 और 300 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी हैं। जबकि उनकी फिल्म दंगल 400 करोड़ क्लब में शामिल होने से महज तेरह करोड़ ही पीछे रह गई थी। आमिर खान की आने वाली फिल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान से लोगों को बहुत ज्यादा उम्मीद थी और सबको लग रहा था कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ से ज्यादा कमाई करेगी। लेकिन फिल्म की कमाई जिस तरह से ठप हो गई, उससे तो लग रहा है कि फिल्म 200 करोड़ की मुश्किल से कर पाएगी।

Image result for ठग्स ऑफ हिंदुस्तान

आपको बता दें कि फिल्म ने 6 दिन में अब तक केवल 128.85 करोड़ रुपए का कारोबार किया है। आज हम आपको बॉलीवुड की ऐसी ही 5 बड़े बजट की फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं, जिनका कलेक्शन बॉक्स ऑफिस पर बहुत खराब रहा।

Image result for यमला पगला दीवाना फिर से

यमला पगला दीवाना फिर से 
बॉलीवुड के मशहूर सुपरस्टार धर्मेंद्र, बॉबी देओल और सनी देओल जैसे सितारों से सजी फिल्म यमला पगला दीवाना फिर से के बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई करने की उम्मीद थी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। यह फिल्म केवल 10 करोड़ का कारोबार करके फ्लॉप हो गई।Related image


रेस 3
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की फिल्म रेस 3 से दर्शकों को बहुत ज्यादा उम्मीदें थी और फिल्म ईद पर रिलीज हुई। लेकिन फिल्म ने केवल के 169 करड़ का कारोबार किया और फिल्म औसत घोषित हुई। फिल्म केवल अपनी लागत वसूलने में सफल रही।
Related imageबत्ती गुल मीटर चालु 
श्रद्धा कपूर और शाहिद कपूर की फिल्म बत्ती गुल मीटर चालु एक सामाजिक मुद्दे पर आधारित थी। फिल्म में बिजली विभाग के भ्रष्टाचार को दर्शाया गया था। लेकिन फिल्म ने केवल 33.26 करोड का कारोबार किया और फिल्म अपनी लागत भी वसूल नहीं कर पाई।Image result for नमस्ते इंग्लैंड
नमस्ते इंग्लैंड 
पिछले महीने में रिलीज हुई अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की फिल्म नमस्ते इंग्लैंड बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही। फिल्म ने केवल 8.5 करोड़ का कारोबार किया। फिल्म अपनी लागत नहीं निकाल पाई।Related image
अय्यारी 
सिद्धार्थ मल्होत्रा और मनोज बाजपेई जैसे सितारों से सजी फिल्म अय्यारी बॉक्स ऑफिस पर केवल 17 करोड़ रुपए कमा पाई और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई।

🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

bollywood

Movie Review

Post A Comment:

0 comments: