पिछले हफ्ते रिलीज हुई आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा की फिल्म 'बधाई हो' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। आपको बता दे कि फिल्म को दूसरा का शुरू हो चुका है और फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 86 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। इस फिल्म के निर्देशक अमित रविंद्रनाथ शर्मा हैं। फिल्म ने दूसरे सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर दो करोड़ 60 लाख रूपये का कारोबार किया। जबकि फिल्म की कुल कमाई अब तक 86 करोड़ 85 लाख रूपये हो चुकी है।
आयुष्मान की फिल्म हिट लिस्ट में तो पहुंच चुकी है। लेकिन आयुष्मान एक बड़ा रिकॉर्ड कायम करने की ओर बढ़ते नजर आ रहे हैं। आयुष्मान की फिल्म जिस तेजी से कमाई कर रही है, उसे देखकर लगता है कि जल्द ही फिल्म 100 करोड़ क्लब में भी शामिल हो जाएगी। फिल्म के इस हफ्ते अच्छी कमाई करने की उम्मीद की जा रही है और फिल्म का 100 करोड़ क्लब में शामिल होना लगभग तय माना जा रहा है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 8 नवंबर को बॉक्स ऑफिस पर आमिर खान और अमिताभ बच्चन की फिल्म 'ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान' रिलीज होने वाली है। यह फिल्म उससे पहले 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाती है तो फिल्म को बड़ी उपलब्धि होगी। आपको बता दें कि ओपनिंग डे पर फिल्म ने सात करोड़ 29 लाख रूपये का कारोबार किया था। अगर फिल्म की कहानी की बात की जाए तो यह एक पारिवारिक कॉमेडी फिल्म है, जिसकी कहानी बहुत ही ज्यादा मजेदार है।
फिल्म में दिखाया गया है कि एक लड़का अपनी शादी के चक्कर में घूम रहा है और अचानक से उसे पता चलता है कि उसके मम्मी-पापा एक बार फिर से मां-बाप बनने वाले हैं। इस फिल्म में आयुष्मान के माता-पिता का किरदार नीना गुप्ता और गजराज राव ने निभाया है। जबकि फिल्म में सान्या मल्होत्रा ने आयुष्मान की प्रेमिका का किरदार निभाया है। सूत्रों की मानें तो फिल्म का बजट 25 करोड़ रूपये है, जिसमें 7 करोड़ रुपए फिल्म के प्रचार में भी खर्च हुए हैं। अगर आयुष्मान की सबसे सफल फिल्मों की बात की जाए तो उनकी फिल्म 'अंधाधुंध' ने बॉक्स ऑफिस पर कुल प्रेशर 63 करोड़ 30 लाख रूपये का कारोबार किया और 'शुभ मंगल सावधान' का कलेक्शन 43 करोड़ 11 लाख रूपये रहा।
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: