Also Read

Soni Razdanजब सोनी राजदान के साथ रेप की हुई थी कोशिश, एक्ट्रेस ने खुद खोला था वो राज

Soni Razdan: बॉलीवुड एक्ट्रेस रही सोनी राजदान का आज जन्मदिन है एक्ट्रेस का जन्म ब्रिटेन के बर्मिंघम में 25 अक्टूबर साल 1

Mgid

أرشيف المدونة الإلكترونية

بحث هذه المدونة الإلكترونية

إجمالي مرات مشاهدة الصفحة

103,281,496

बिग बॉस 12: शिवाषीश का बड़ा खुलासा, कहा-इन तीनों कंटेस्टेंट्स में से चुना जाएगा विजेता

'बिग बॉस 12' अपने अहम पड़ाव पर पहुंच चुका है। आपको बता दें कि नए हफ्ते के शुरू होने से पहले वीकेंड के वार पर सलमान खान का गुस्सा शिवाषीश के ऊपर फूटा। शिवाषीश ने बिग बॉस के आदेश का पालन नहीं किया, जिसकी वजह से शिवाषीश को घर से बेघर कर दिया गया। घर से बेघर होने के बाद शिवाषीश ने अपने एविक्शन को गलत बताया और शो से जुड़े हुए कई खुलासे भी किए।

<-- ADVERTISEMENT -->






'बिग बॉस 12' अपने अहम पड़ाव पर पहुंच चुका है। आपको बता दें कि नए हफ्ते के शुरू होने से पहले वीकेंड के वार पर सलमान खान का गुस्सा शिवाषीश के ऊपर फूटा। शिवाषीश ने बिग बॉस के आदेश का पालन नहीं किया, जिसकी वजह से शिवाषीश को घर से बेघर कर दिया गया। घर से बेघर होने के बाद शिवाषीश ने अपने एविक्शन को गलत बताया और शो से जुड़े हुए कई खुलासे भी किए।

Related image
एक इंटरव्यू के दौरान शिव आशीष ने कहा कि 'मेरे साथ बिग बॉस ने बहुत गलत किया है। बिग बॉस के घर में कई लोगों ने गलतियां की। लेकिन उनमें से किसी को भी ऐसी सजा नहीं मिली है, जोकि मुझे दी गई है। मेरे साथ गलत हुआ है, पर मैं कुछ नहीं कर सकता। वो बिग बॉस का घर है और वहां वही होता है, जो बिग बॉस चाहते हैं।' 


Related image

आपको बता दें कि जब शिवाषीश से पूछा गया कि उनके हिसाब से बिग बॉस का विजेता कौन होगा। तो शिवाशीष ने जो खुलासा किया, उसके बारे में जानकर आप सभी को थोड़ी हैरानी होगी।' शिवाषीश ने मजबूत दावेदारों का नाम बताते हुए कहा कि 'मुझे लगता है श्रीसंत और रोमिल टॉप 3 तक जाएंगे। रोमिल इस खेल के लिए बने हैं। रोमिल जैसा प्रतिभागी ही इस गेम का विजेता बनता है। मैं नहीं।' वहीं श्रीसंत के बारे में शिवाषीश ने कहा कि 'श्रीसंत शुरुआत से ही काफी लोकप्रिय हैं। दीपिका और करणवीर भी अच्छा खेल खेल रहे हैं। लेकिन इन दोनों में से कोई एक ही टॉप 3 तक पहुंच पाएगा।'

Image result for bigg boss 12 sreesanth deepika romil karanvir
आपको बता दें कि शिवाषीश को घर से बेघर होने की सजा इस वजह से मिली, क्योंकि उन्होंने पिछले हफ्ते कालकोठरी के लिए नाम चुने जाने पर बिग बॉस के आदेश को नहीं माना।बिग बॉस ने शिवाशीष को चेतावनी भी दी कि अगर वे कालकोठरी में नहीं जाते हैं तो इसका दुष्परिणाम उनके साथ-साथ सभी घरवालों को भी भुगतना पड़ेगा। लेकिन शिवाषीश को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा। इस वजह से बिग बॉस ने अगले हफ्ते के लिए सभी घरवालों को घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट कर दिया। साथ ही शिवाशीष को भी घर से बेघर कर दिया। अब देखना होगा कि शिवाषीश की बात कितनी सच साबित होती है।

🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

Bigg Boss 12

TV Serials

No Related Post Found

Post A Comment:

0 comments:

Opt-in Icon
To Download Movies Click on Yes Button and Allow.
Movie देखने के लिए Yes बटन दबाएँ। You can unsubscribe anytime later.