Also Read

55 साल की उम्र में Madhuri Dixit कर रही है सारी हसीनाओं को फेल, दिखा ग्लैमरस लुक- वीडियो वायरल

55 साल की उम्र में Madhuri Dixit कर रही है सारी हसीनाओं को फेल, दिखा ग्लैमरस लुक- वीडियो वायरल. At the age of 55, Madhur

Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

103,354,376

बिग बॉस 12: जसलीन मथारू ने घरवालों पर लगाए गंभीर आरोप, किए कई बड़े खुलासे

कलर्स टीवी का रियलिटी शो 'बिग बॉस 12' में इस हफ्ते डबल इविक्शन हुआ। सलमान खान ने शनिवार को ही घोषणा कर दी थी कि इस बार अनूप जलोटा, सुरभि राणा, सृष्टि और सबा खान में से कोई दो घरवाले हमेशा के लिए बेकार हो जाएंगे। लेकिन सृष्टि रोड उनके प्रशंसकों द्वारा मिले वोटों की वजह से बच गई। इस एपिसोड में सलमान खान ने सभी घरवालों से बीते हफ्ते में की गई गलत हरकतों का पूरा हिसाब चुकता किया।

<-- ADVERTISEMENT -->






कलर्स टीवी का रियलिटी शो 'बिग बॉस 12' में इस हफ्ते डबल इविक्शन हुआ। सलमान खान ने शनिवार को ही घोषणा कर दी थी कि इस बार अनूप जलोटा, सुरभि राणा, सृष्टि और सबा खान में से कोई दो घरवाले हमेशा के लिए बेकार हो जाएंगे। लेकिन सृष्टि रोड उनके प्रशंसकों द्वारा मिले वोटों की वजह से बच गई। इस एपिसोड में सलमान खान ने सभी घरवालों से बीते हफ्ते में की गई गलत हरकतों का पूरा हिसाब चुकता किया।

Jasleen blame housemates for sending her Kaal Kothri, bigg boss 12
हाल ही में कलर्स टीवी ने एक वीडियो जारी किया, जिसमें जसलीन ने घरवालों पर बेहद ही गंभीर इल्जाम लगाए हैं। आपको बता दें कि यह वीडियो उस समय का है, जब जसलीन को कालकोठरी की सजा के लिए जेल में भेजा गया था। जसलीन घरवालों द्वारा काल कोठरी की सजा के लिए उनका नाम चुने जाने पर बिल्कुल भी खुश नहीं थी।


कलर्स टीवी द्वारा जारी किए गए वीडियो में जसलीन घरवालों के फैसलों से बिल्कुल नाखुश नजर आ रही हैं। जसलीन ने कहा 'हमें कालकोठरी क्यों भेजा गया है। हमने कुछ भी गलत नहीं किया। इस हफ्ते श्रीसंत ने कोई गलती नहीं की। यह गलत है। हमें साजिश करके कालकोठरी में भेजा गया है। बिग बॉस।' लेकिन जसलीन के पास मौजूद मेघा ने उनकी बात पर असहमति जताई। लेकिन जसलीन ने यह साफ कर दिया कि गलत गलत होता है। चाहे वह आपका दोस्त ही क्यों ना हो। उसको सजा जरूर मिलनी चाहिए।

Related image
आपको बता दें कि जसलीन के अलावा इस हफ्ते कालकोठरी की सजा के लिए शिवाशीष और श्रीसंत का भी नाम लिया गया। कालकोठरी की सजा के दौरान श्रीसंत ने कुछ ऐसी बातें बोलीं, जिस पर दीपक काफी भड़क गए। श्रीसंत द्वारा बोली गई बातों पर सलमान खान भी काफी नाराज हुए। सभी घरवालों ने दीपक को इस हफ्ते का खलनायक बताया। लेकिन सलमान ने खलनायक की कुर्सी पर श्रीसंत को बैठाया और उनको दीपक को अपने नौकर जैसा बताने के लिए जमकर फटकार लगाई। सलमान ने श्रीसंत से यह भी पूछ लिया कि 'आखिर उन्हें किस बात का इतना घमंड है।' जिस पर श्रीसंत ने जवाब दिया 'एटीट्यूट।'

🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

Bigg Boss 12

TV Serials

No Related Post Found

Post A Comment:

0 comments:

Opt-in Icon
To Download Movies Click on Yes Button and Allow.
Movie देखने के लिए Yes बटन दबाएँ। You can unsubscribe anytime later.