बड़े पर्दे पर हर साल कई फिल्में आती हैं जिनमें से कोई सुपरहिट होती है तो कुछ फ्लॉप. कुछ फिल्मों के कहानी लोगों के दिल को छूने में सफल हो पाती है और वह फिल्में बन जाती है उस साल की सबसे ज्यादा लोकप्रिय फिल्में. आज 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी के जन्मदिन के अवसर पर हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसी ही फिल्मों के नाम जो लोगों को केवल मनोरंजन ही नहीं कराती साथ ही साथ एक अच्छा संदेश भी देती है. यह फिल्में आपको महात्मा गांधी के कुछ ऐसे अनछुए पहलुओं से भी रूबरू कराती हैं जिसे आप शायद ही जानते होंगे.
गुजरात में 2 अक्टूबर 1869 को जन्मे मोहनदास करमचंद गांधी ने सत्य और अहिंसा को अपना ऐसा मार्ग और अचूक हथियार बनाया जिसके आगे दुनिया के सबसे ताकतवर ब्रिटिश साम्राज्य को भी घुटने टेकने पड़े थे.
महात्मा गांधी के जीवन पर बॉलीवुड हॉलीवुड में फिल्में बन चुकी हैं. महात्मा गांधी के जीवन पर बनी ऑस्कर अवार्ड से सम्मानित रिचर्ड एटनबरो की फिल्म “गांधी” साल 1982 में बनी थी. हम आपको यहां बता दें कि यह हॉलीवुड फिल्म है और इसमें हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता बेन किंग्सले ने गांधी जी का किरदार निभाया था. यह फिल्म गांधी जी के जीवन पर बनी सभी फिल्मों में से सबसे बेहतरीन फिल्में मानी गई थी जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवार्ड भी दिया गया था.
महात्मा गांधी के जीवन पर आधारित फिल्में
सरदार (1993)
बॉलीवुड में मशहूर डायरेक्टर केतन मेहता द्वारा निर्देशित सरदार में अन्नू कपूर ने महात्मा गांधी का किरदार निभाया था. इस फिल्म ने लोगों को काफी प्रेरित किया और अन्नू कपूर के बेहतरीन कलाकारी को देखें लोग उन्हें काफी प्रोत्साहित भी किया. गांधी और सरदार पटेल के विचारों में मतभेद को दर्शाती है यह फिल्म. इस फिल्म में सरदार वल्लभ भाई पटेल का किरदार परेश रावल ने निभाया था.
द मेकिंग ऑफ गांधी (1996)
श्याम बेनेगल द्वारा निर्देशित द मेकिंग ऑफ गांधी साल 1996 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म की कहानी एक साधारण व्यक्ति जिसका नाम मोहनदास करमचंद गांधी था से लेकर महात्मा गांधी बनने तक की कहानी दिखाई गई है. इस फिल्म में रजित कपूर ने गांधी जी का किरदार निभाया है.
लगे रहो मुन्ना भाई (2006)
संजय दत्त की फिल्म लगे रहो मुन्ना भाई लोगों को काफी पसंद आई थी. यह फिल्म साल 2006 में आई थी. स्कूल में कॉमेडी के साथ गांधी जी के विचारों पर भी काफी ध्यान दिया गया है. साल 2006 में राजकुमार हीरानी द्वारा निर्देशित यह फिल्म सुपरहिट फिल्म रही थी. जैसा कि आप सभी को याद होगा कि इस दिल में मुन्ना भाई यानी संजय दत्त गांधी जी के मार्गदर्शन पर काम करते हैं और बिना कोई हिंसा के जीत हासिल करते हैं. इस फिल्म में संजय दत्त को महात्मा गांधी दिखाई देते हैं . हम आपको बता दें कि इस फिल्म में गांधीजी का किरदार है दिलीप प्रभावकर ने निभाया था.
गांधी माय फादर (2007)
महात्मा गांधी के जीवन पर आधारित यह फिल्म साल 2007 में आई थी जो महात्मा गांधी के जीवन के दुखद प्रसंग को दर्शाता है. महात्मा हरिलाल रिश्ते रिश्तो पर डाल दो फिरोज अब्बास निर्देशन में बनी यह फिल्म रिलीज हुई थी. राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त इस फिल्म में महात्मा गांधी का किरदार दर्शन जरीवाला ने निभाया था.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: