Also Read

बैकलेस ब्लाउज पहनकर कृति ने बिखेरे खूबसूरती के जलवे, पहुंची थी अंबानी की गणेश पूजा में

भारत के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी हर एक त्यौहार का धूमधाम से सेलिब्रेशन करते हैं। हर साल की तरह इस बार भी उन्

Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

103,348,565

कृष्णा कपूर का किया हुआ यह काम सुनकर आप भावुक हो जाएंगे

राज कपूर और कृष्णा राज कपूर की शादी साल 1946 में मध्य प्रदेश के रीवा में हुई थी. दोनों की पहली मुलाकात के 2 साल बाद दोनों की शादी हुई थी. शादी का किस्सा भी काफी दिलचस्प है बता दें कि शादी से पहले कृष्णा कपूर का नाम कृष्णा मल्होत्रा था. रीवा में शादी करने की वजह यह थी कि कृष्ण के पिता राय साहब करतार नाथ मल्होत्रा वहां के आईजी थे.

<-- ADVERTISEMENT -->






राज कपूर और कृष्णा राज कपूर की शादी साल 1946 में मध्य प्रदेश के रीवा में हुई थी. दोनों की पहली मुलाकात के 2 साल बाद दोनों की शादी हुई थी. शादी का किस्सा भी काफी दिलचस्प है बता दें कि शादी से पहले कृष्णा कपूर का नाम कृष्णा मल्होत्रा था. रीवा में शादी करने की वजह यह थी कि कृष्ण के पिता राय साहब करतार नाथ मल्होत्रा वहां के आईजी थे.


Third party image reference
उस वक्त पृथ्वीराज कपूर अपनी नाटक कंपनी के साथ रीवा पहुंचे थे, पृथ्वीराज कपूर उस वक्त एक बड़े अभिनेता थे ऐसे में उनकी सुरक्षा का जिम्मा कृष्णा के पिता करतार नाथ मल्होत्रा के कंधों पर ही था. पृथ्वीराज कपूर के साथ उनके दो बेटे राज कपूर और शम्मी कपूर भी थे. उस वक्त राज कपूर की उम्र महज 22 साल थी, यहीं से पृथ्वीराज कपूर और कृष्णा के पिता के बीच दोस्ती हुई बाद में यही दोस्ती रिश्तेदारी में तब्दील हो गई. पृथ्वीराज कपूर ने अपने बेटे राज कपूर की शादी कृष्णा कपूर के साथ तय कर दी, अब अपने बेटे राज कपूर की बारात मुंबई से रीवा लेकर पहुंचे थे.

दोनों की शादी रीवा में सरकारी बंगले में हुई, रीवा नाम से कृष्णा को इतना लगाव था कि उन्होंने अपनी बेटी का नाम भी रीमा रखा था. राज कपूर बेहद रंगीन मिजाज के माने जाते थे, शादी के बाद उनका नाम नरगिस, वैजयंती माला और जीनत अमान के साथ जुड़ा. वैजयंती माला के साथ नाम जुड़ने पर तो इतना विवाद हो गया था कि कृष्णा कपूर ने घर तक छोड़ दिया था फिर उन्होंने राज कपूर के सामने वैजयंती माला के साथ दोबारा काम ना करने की शर्त रखी इसके बाद ही वह दोबारा घर लौटीं लेकिन इन सबके बावजूद भी कृष्णा कपूर हमेशा उनके साथ रहीं और पूरे परिवार को एक साथ जोड़े रखा.


🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

bollywood celebs

Celebs Gossips

Post A Comment:

0 comments: