नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने जा रहे हैं गौरी खान की जिन्हें आप शाहरुख खान की पत्नी के रूप में जानते हैं लेकिन आपको बता दें कि शाहरुख के अलावा भी गौरी की एक अलग ही पहचान है, जिन्हें हम आज आप सभी के साथ साझा करने जा रहे हैं. गोरी आज पूरे 48 साल की हो गई है, उनका जन्म 8 अक्टूबर 1970 को दिल्ली में हुआ था. गौरी के पिता रमेश छिब्बर एक सेना प्रमुख थे और माँ का नाम सविता चिब्बर था. शाहरुख खान और गौरी की शादी 26 अगस्त 1991 में हुई थी, शाहरुख से शादी होने के बाद आज गौरी तीन बच्चों की माँ है.
जन्मदिन के मौके पर मिला गौरी को कौनसा बड़ा तोहफा ?
दोस्तों इस साल गौरी के जन्मदिन के ठीक एक दिन पहले गौरी को मिला है एक बहुत ही बड़ा तोहफा दरअसल गौरी का नाम इस साल फार्च्यून की 50 सबसे ज्यादा शक्तिशाली भारतीय महिलाओं की सूची में शामिल हुआ है. इस सूची में गौरी का नाम 42वें पर स्थान पर है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फॉर्च्यून अपनी इस सूची में उन ताकतवर महिलाओं को शामिल करता है जिन्होंने अपने व्यावसायिक कौशल, सामाजिक और सांस्कृतिक स्तर से गहरा प्रभाव छोड़ा है.
गौरी को फिल्म निर्माता के रूप में मिली बड़ी सफलता
फिल्म “मैं हूं ना” से 2004 में गौरी ने फिल्मों का निर्माण करना शुरू किया था. इसी के साथ वह फिल्म ओम शांति ओम, चेन्नई एक्सप्रेस, दिलवाले, रईस जेसी शाहरुख की कई बड़ी फिल्मों की निर्माता रह चुकीं है. इन सबके अलावा गौरी की कई कंपनियां भी चल रही है, खबरों की माने तो गोरी 1600 करोड़ रुपए की मालकिन है.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: