Mgid

أرشيف المدونة الإلكترونية

بحث هذه المدونة الإلكترونية

إجمالي مرات مشاهدة الصفحة

103,248,741

अक्षय कुमार के साथ फिल्म में काम करने से दिशा पटानी ने किया इंकार, वजह है चौकाने वाली

दिशा पटानी की फिल्म बागी 2 बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रही और इसके बाद दिशा की लोकप्रियता में भी बढ़ोतरी हुई। बागी 2 के बाद दिशा पटानी फिल्मों का चयन बहुत ही सोच-समझकर कर रही हैं। आपको बता दें कि दिशा पटानी को निर्देशक आर बाल्की ने उनकी आगामी फिल्म मंगलयान के लिए चुना था, जिसके बारे में जानकर दिशा काफी खुश हुईं। लेकिन जब दिशा पटानी को यह पता चला कि इस फिल्म में तीन अन्य अभिनेत्रियां भी हैं तो दिशा पटानी ने फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया।

<-- ADVERTISEMENT -->






दिशा पटानी की फिल्म बागी 2 बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रही और इसके बाद दिशा की लोकप्रियता में भी बढ़ोतरी हुई। बागी 2 के बाद दिशा पटानी फिल्मों का चयन बहुत ही सोच-समझकर कर रही हैं। आपको बता दें कि दिशा पटानी को निर्देशक आर बाल्की ने उनकी आगामी फिल्म मंगलयान के लिए चुना था, जिसके बारे में जानकर दिशा काफी खुश हुईं। लेकिन जब दिशा पटानी को यह पता चला कि इस फिल्म में तीन अन्य अभिनेत्रियां भी हैं तो दिशा पटानी ने फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया।
जानिए क्यों अक्षय कुमार की फिल्म में काम करने से मना किया दिशा पाटनी ने

खबरों की मानें तो दिशा में यह सोच विचार कर फिल्म में काम करने से इनकार किया है कि तीनों अभिनेत्रियों के अलावा अक्षय कुमार और विद्या बालन भी फिल्म में मुख्य भूमिका निभाएंगे और इतने सारे कलाकारों के मौजूद रहने के बाद दिशा अपनी प्रतिभा का कम प्रदर्शन कर पाएंगी।

Image result for mangalyaan film
अक्षय कुमार की फिल्म मंगलयान भारत देश द्वारा छोड़े गए पहले मंगलयान पर आधारित होगी और इस फिल्म में विद्या बालन भी अक्षय के साथ मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिशा पटानी इस समय सलमान खान के साथ फिल्म भारत की शूटिंग में व्यस्त हैं। भारत में दिशा पटानी के साथ तब्बू और कैटरीना कैफ की मुख्य भूमिका में हैं। इसके अलावा दिशा पटानी फिल्म संघमित्रा में भी मुख्य भूमिका निभाने जा रहे हैं और इस फिल्म के डायरेक्टर सुंदर सी हैं।

Image result for disha patani in bharat
यह एक तेलुगु फिल्म है, जो एक योद्धा राजकुमारी की कहानी है। अगर फिल्म के बजट की बात की जाए तो इसको बनाने में 350 करोड़ रुपए का खर्च आएगा और फिल्म 2019 में गर्मियों में रिलीज की जाएगी। संघमित्रा साउथ की सुपरहिट फिल्म बाहुबली के तर्ज पर बनाई जाएगी और यह फिल्म भी दो भागों में रिलीज होगी। संघमित्रा आठवीं सदी की महिला योद्धा की कहानी है। इस फिल्म में दिशा के साथ साउथ सुपरस्टार जायम रवि और आर्यन भी भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म तमिल, तेलुगु और हिंदी भाषाओं में रिलीज की जाने की योजना बनाई गई है।

🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

bollywood celebs

Celebs Gossips

Post A Comment:

0 comments:

Opt-in Icon
To Download Movies Click on Yes Button and Allow.
Movie देखने के लिए Yes बटन दबाएँ। You can unsubscribe anytime later.