Also Read

ऐश्वर्या से ब्रेकअप कर टूट गए थे सलमान, सालों बाद रवि किशन ने खोला राज, बोले- ऐसी हो गई थी हरकतें…

Salman Khan Aishwarya Rai Breakup: एश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान के अफेयर के बारे में हर कोई जानता है पर शायद ही कम लो

Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

103,287,679

बिग बॉस 12: घर के बाहर आते ही सौरभ ने खोले कई राज, दीपक पर लगाए गंभीर आरोप

कलर्स टीवी के रियलिटी शो 'बिग बॉस सीजन 12' का नया हफ्ता शुरू हो चुका है। आपको बता दें कि इस हफ्ते के शुरू होने से पहले वीकेंड पर घर से शिवाशीष के जोड़ीदार सौरभ पटेल बेघर हो गए। अब सौरव बिग बॉस के घर से हमेशा के लिए बाहर हो गए हैं। बिग बॉस के घर से बाहर आते ही सौरभ ने घरवालों से जुड़े कई रहस्य से पर्दा उठा दिया। इसके अलावा सौरभ ने इस बात का भी खुलासा किया कि उनका घर से बेघर होना उनके लिए काफी हैरानी भरा है।

<-- ADVERTISEMENT -->






कलर्स टीवी के रियलिटी शो 'बिग बॉस सीजन 12' का नया हफ्ता शुरू हो चुका है। आपको बता दें कि इस हफ्ते के शुरू होने से पहले वीकेंड पर घर से शिवाशीष के जोड़ीदार सौरभ पटेल बेघर हो गए। अब सौरव बिग बॉस के घर से हमेशा के लिए बाहर हो गए हैं। बिग बॉस के घर से बाहर आते ही सौरभ ने घरवालों से जुड़े कई रहस्य से पर्दा उठा दिया। इसके अलावा सौरभ ने इस बात का भी खुलासा किया कि उनका घर से बेघर होना उनके लिए काफी हैरानी भरा है।

after eviction Saurabh says deepak only make friends for his benifits, Bigg Boss 12
एंटरटेनमेंट पोर्टल इंडिया फोरम को दिए गए इंटरव्यू में सौरभ पटेल ने सबसे पहले दीपक को अपने निशाने पर लिया। सौरभ ने बताया कि 'दीपक घर में सबसे ज्यादा मतलबी है। जब भी दीपक को घर का कैप्टन ना होता है तो वह सभी घरवालों से नजदीकी बड़ा लेता है। पहले दीपक ने शिवाशीष के साथ दोस्ती की और जब शिवाशीष के साथ लड़ाई हो गई तो उसने सुरभि राणा के साथ दोस्ती बढ़ाना शुरू कर दिया। दीपक ही घर में सबसे ज्यादा पलटी मारता है। वह कभी इधर तो कभी उधर चला जाता है।'

Image result for SAURABH PATEL BIGG BOSS

जबकि सौरभ ने श्रीसंत की जमकर तारीफ की। सौरभ ने श्रीसंत के बारे में कहा कि 'वह सबसे सही है। उनको अच्छी तरह से मालूम है कि आखिर कैसे खेल खेलना है। श्रीसंत सबके साथ अच्छी तरह से रहने की पूरी कोशिश करते हैं। हालाकि सौरव ने यह भी बताया कि श्रीसंत का बर्ताव सुरभि की तरफ बहुत ही खराब है। उन्हें सुरभि के साथ ऐसा नहीं करना चाहिए।'
Image result for SAURABH PATEL BIGG BOSS

बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद सौरव ने अपने प्रदर्शन पर खुशी जताते हुए कहा कि 'मैंने अच्छा खेल खेला था। हां यह जरूर है कि मैं बिग बॉस के घर में ज्यादा समय तक नहीं रह पाया। लेकिन मुझे बिग बॉस के घर में जैसे रहना था, मैं बिल्कुल वैसे ही रहा।' सौरभ ने यह भी बताया कि उनको लगता है कि 'उनसे पहले बिग बॉस के घर से उर्वशी को बेघर होना चाहिए था।'

Image result for BIGG BOSS 12 ALL CONTESTANTS
अब देखना होगा कि इस हफ्ते बिग बॉस के घर से बेघर होने के लिए कौन नॉमिनेट होता है। लेकिन खबरों की मानें तो इस हफ्ते बिग बॉस के घर से अनूप जलोटा, सबा खान, सुरभि राणा और सृष्टि रोडे नोमिनेट हो जाएंगे।

🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

Bigg Boss 12

TV Serials

No Related Post Found

Post A Comment:

0 comments:

Opt-in Icon
To Download Movies Click on Yes Button and Allow.
Movie देखने के लिए Yes बटन दबाएँ। You can unsubscribe anytime later.