करवाचौथ का त्यौहार भारत में बहुत ही पारंपरिक तरीके से मनाया जाता है। इस दिन सुहागन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए पूरे दिन निर्जल व्रत रखती हैं। बॉलीवुड अभिनेत्रियां भी बिल्कुल आम इंसानों की तरह ही करवाचौथ मनाती हैं।
अभिनेत्रियां अपने पति के लिए दिन भर भूखा-प्यासा रहकर उनकी सलामती की दुआ करती हैं। चलिए जानते हैं बॉलीवुड अभिनेत्रियां कैसे मनाती हैं अपना करवाचौथ ?
करीना कपूर खान
करीना कपूर ने बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के साथ शादी की। करीना सैफ की दूसरी पत्नी हैं। आपको बता दें कि करीना कपूर भले ही नए खयालो की हैं। लेकिन करीना में भारतीय नारी के सभी गुण मौजूद है। करीना कपूर भारतीय परंपरा के अनुसार हर साल अपने पति के लिए करवाचौथ का व्रत रखती हैं। चाहे वे अपने काम में कितना भी व्यस्त हों, वह करवाचौथ का व्रत रखना कभी नहीं भूलतीं। इस बार भी करीना अपने पति के साथ करवाचौथ जरूर मनाएंगी।
ऐश्वर्या राय बच्चन
ऐश्वर्या राय बच्चन ने एक बार खुलासा किया था कि जब उनकी शादी नहीं हुई थी, उन्होंने तभी से सोच लिया था कि वे शादी के बाद शादीशुदा महिलाओं की तरह करवाचौथ का व्रत रखेंगी और ऐश्वर्या शादी के बाद अपने पति अभिषेक बच्चन के लिए हर साल पूरे दिन भूखा-प्यासा रहकर करवाचौथ का व्रत रखती हैं और उनकी लंबी उम्र के लिए प्रार्थना भी करती हैं। ऐश्वर्या ने तो यहां तक कहा था कि मेरे व्रत का फल मुझे आराध्या के रूप में मिला है। ऐश्वर्या ने यह भी कहा कि उनको बहुत ज्यादा प्यार करने वाला पति और ससुराल मिला है और वे चाहती हैं कि हर जन्म में अभिषेक ही उनके पति बनें।
रवीना टंडन
रवीना टंडन ने मशहूर उद्योगपति अनिल थंडानी के साथ शादी की। रवीना अपने पति से बहुत ज्यादा प्यार करती है और वे हर साल पूरे रीति-रिवाज के साथ करवाचौथ का त्योहार मनाती हैं। रवीना इस दिन व्रत रखती है और रात को चंद्रमा को देखकर ही अपना करवाचौथ का व्रत खोलती हैं।
सोनाली बेंद्रे
सोनाली बेंद्रे ने गोल्डी बहल के साथ शादी की है और वे हर साल अपने पति के साथ करवाचौथ का त्यौहार मनाती हैं। हालांकि इस बार सोनाली बेंद्रे कैंसर से जूझ रही हैं और वे करवाचौथ का व्रत विधि-विधान के साथ नहीं मना पाएंगी। लेकिन इस बार सोनाली अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत जरूर रखेंगी।
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: