सोनी टीवी पर प्रसारित हो रहा सीरियल CID अब बंद होने जा रहा है। आपको बता दें कि इस सीरियल को टीवी पर प्रसारित होते हुए 21 साल हो चुके हैं और जल्द ही यह सीरियल अपने 22 साल भी पूरे कर लेता है। सीरियल 1998 से सोनी टीवी पर प्रसारित हो रहा है। लेकिन अब सीआईडी के दर्शकों के लिए एक बुरी खबर है। सीआईडी के दर्शकों को कभी दया और अभिजीत की चतुराई देखने को नहीं मिलेगी और ना ही एसीपी प्रद्युमन की चालाकी।
खबरों की मानें तो सीआईडी का आखिरी एपिसोड 27 अक्टूबर को टीवी पर प्रसारित होगा। सीरियल में इंस्पेक्टर दया का किरदार निभाने वाले दयानंद शेट्टी ने एबीपी न्यूज़ को दिए गए इंटरव्यू में बताया कि सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था और सीरियल की टीआरपी भी काफी अच्छी आ रही थी। लेकिन अचानक से सीरियल के प्रोड्यूसर बी. पी. सिंह ने फोन करके कहा कि सीरियल बंद करना है। इसके बाद शो को बंद करने का फैसला लिया गया।
बुरी नहीं थी शो की टीआरपी
एबीपी न्यूज को दिए गए इंटरव्यू में दयानंद शेट्टी ने बताया कि सोनी टीवी चैनल का शो के प्रति रवैया काफी बेकार होता जा रहा है। शो तय समय से हटाकर 10-15 मिनट से लेकर आधे-आधे घंटे तक लेट प्रसारित किया जाने लगा। इससे साफ हो गया कि चैनल का रवैया सीरियल के प्रति कैसा है। शो की टीआरपी खराब नही थी। लेकिन शो को बंद करने की खबर सुनकर केवल दयानंद को ही नहीं, बल्कि शो के अन्य कलाकारों को भी काफी झटका लगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सीआईडी को मई 2016 में भी 1 महीने तक टेलीकास्ट नहीं किया गया था और इस साल जुलाई से सितंबर तक यह सीरियल 2 महीने के लिए गायब रहा। सीआईडी का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड से लेकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज हो चुका है।
लेकिन जब दर्शकों को सीआईडी के बंद होने की बात पता चली तो तो दर्शक काफी निराश हो गए। सीआईडी को बंद करने की आधिकारिक घोषणा करते हुए यह बताया गया कि शो लंबे ब्रेक के बाद नए और रोमांचक मामलों के साथ एक बार फिर से वापस लौटेगा।
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: