Also Read

700 रूपए पर महीने की नौकरी करने वाली नीता की ऐसे हुई मुकेश अंबानी से शादी, जानिए रोचक लव स्टोरी

भारत के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी की शादी नीता अंबानी से हुई। नीता अंबानी, अंबानी परिवार की सबसे बड़ी बहू है। आज

Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

103,291,913

'नागिन 3' में आने वाला है जबरदस्त ट्विस्ट, शो में दोबारा होगी इस लोकप्रिय किरदार की वापसी

कलर्स टीवी का मशहूर धारावाहिक 'नागिन 3' इन दिनों काफी लोकप्रिय है। जब से धारावाहिक टीवी पर प्रसारित हो रहा है। यह टीआरपी रेटिंग्स में शीर्ष पर बना हुआ है। सबको लग रहा था कि 'बिग बॉस 12', 'कसौटी जिंदगी के 2' और 'केबीसी' आने के बाद इस धारावाहिक की टीआरपी में कमी आएगी और इसकी लोकप्रियता घट जाएगी। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। इन सभी धारावाहिकों के आने के बावजूद नागिन 3 की लोकप्रियता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा।

<-- ADVERTISEMENT -->






कलर्स टीवी का मशहूर धारावाहिक 'नागिन 3' इन दिनों काफी लोकप्रिय है। जब से धारावाहिक टीवी पर प्रसारित हो रहा है। यह टीआरपी रेटिंग्स में शीर्ष पर बना हुआ है। सबको लग रहा था कि 'बिग बॉस 12', 'कसौटी जिंदगी के 2' और 'केबीसी' आने के बाद इस धारावाहिक की टीआरपी में कमी आएगी और इसकी लोकप्रियता घट जाएगी। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। इन सभी धारावाहिकों के आने के बावजूद नागिन 3 की लोकप्रियता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा।

दर्शकों को हर हफ्ते 'नागिन 3' के अंदर जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिलते हैं, जिससे लोगों में शो को देखने की दिलचस्पी बढ़ जाती है। अगले एपिसोड में क्या होने वाला है। इस बात का अंदाजा कोई नहीं लगा सकता। अगर बीते एपिसोड की बात की जाए तो कहानी बेला और माहिर के इर्द-गिर्द घूम रही है। लोगों को भी बेला और माहिर के बीच की प्रेम कहानी काफी पसंद आ रही है।

Related image
वहीं शो में विक्रांत के वापस आने से नया ट्विस्ट आ गया है। बेला को विक्रांत की सारी सच्चाई पता चल गई है और वह माहिर के साथ मिलकर अपनी मां को बचाने की और विक्रांत को हराने की तैयारी में लगी हुई है। सूत्रों के मुताबिक, शो के मेकर्स जल्द ही शो के अंदर एक बड़ा ट्विस्ट लेकर आने वाले हैं।शो के अंदर जल्द ही इसी शो के एक लोकप्रिय किरदार की वापसी होने वाली है।

Image result for vishakha naagin 3
एंटरटेनमेंट पोर्टल इंडिया फोरम के अनुसार, बेला की दोस्त विशाखा (अनिता हंसनंदानी) एक बार फिर से शो मे वापस आने वाली है। आपकी जानकारी के लिए बता दें विशाखा की मौत में विक्रांत का ही हाथ है। अब देखना होगा कि शो में विशाखा के वापस आने से कहानी में क्या ट्विस्ट आता है और दर्शकों को शो देखने में मजा आता है या नहीं। आने वाले एपिसोड्स में क्या होगा इसके लिए तो दर्शकों को शो देखना होगा।

🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

Naagin 3

TV Serials

No Related Post Found

Post A Comment:

0 comments: