Mgid

أرشيف المدونة الإلكترونية

بحث هذه المدونة الإلكترونية

إجمالي مرات مشاهدة الصفحة

इन 5 कारणों की वजह से आपको जरूर देखनी चाहिए काजोल की फिल्म 'हेलीकॉप्टर ईला'

12 अक्टूबर को बॉक्स ऑफिस पर काजोल की फिल्म 'हेलीकॉप्टर ईला' रिलीज होने वाली है, जिसका ट्रेलर 5 अगस्त को लॉन्च हो चुका है। दर्शकों को ट्रेलर काफी पसंद आया था। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हेलीकॉप्टर ईला एक गुजराती नाटक 'बेटा कागाडो' के ऊपर आधारित है। इस फिल्म में एक सिंगल मदर की कहानी दर्शाई गई है, जो एक सिंगर भी है।

<-- ADVERTISEMENT -->






12 अक्टूबर को बॉक्स ऑफिस पर काजोल की फिल्म 'हेलीकॉप्टर ईला' रिलीज होने वाली है, जिसका ट्रेलर 5 अगस्त को लॉन्च हो चुका है। दर्शकों को ट्रेलर काफी पसंद आया था। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हेलीकॉप्टर ईला एक गुजराती नाटक 'बेटा कागाडो' के ऊपर आधारित है। इस फिल्म में एक सिंगल मदर की कहानी दर्शाई गई है, जो एक सिंगर भी है।
हेलीकॉप्टर-ईला-Helicopter-Eela-backtobollywoodThird party image reference
फिल्म के निर्देशक प्रदीप सरकार हैं और फिल्म की कहानी मितेश शाह और आनंद गांधी द्वारा दी गई है। अगर आप भी काजोल की फिल्म 'हेलीकॉप्टर ईला' को देखने का विचार कर रहे हैं तो हम आपको उन पांच कारणों के बारे में बताने वाले हैं, जिनकी वजह से आपको काजोल की फिल्म जरूर देखनी चाहिए।
हेलीकॉप्टर-ईला-Helicopter-Eela-backtobollywoodThird party image reference
1. फिल्म के कलाकार
फिल्म में काजोल और रिद्धि सेन जैसे मशहूर कलाकार हैं और आपको पद्म श्री पुरस्कार विजेता काजोल की फिल्म जरूर देखनी चाहिए।
हेलीकॉप्टर-ईला-Helicopter-Eela-backtobollywoodThird party image reference
2. आधुनिक मां की अवधारणा 
फिल्म में काजोल ने ईला नाम की सिंगल मदर के किरदार में नजर आएंगी, जो अपने बेटे की परवरिश के लिए अपनी सारी ख्वाहिशों को भूल जाती है। इस फिल्म में काजोल के बेटे का किरदार रिद्धि सेन निभाएंगे। काजोल अपने बेटे के आसपास रहना चाहती हैं। इसके लिए वे अपने बेटे के कॉलेज में एडमिशन ले लेती हैं। लेकिन उनका बेटा इस बात से बिल्कुल खुश नहीं है।
Third party image reference
3. मजेदार और आकर्षक संवाद 
फिल्म के संवाद बहुत ही आकर्षक हैं और आप फिल्म को अंत तक देखने के लिए मजबूर हो जाएंगे। हमें उम्मीद है कि आपको फिल्म जरूर पसंद आएगी।
हेलीकॉप्टर-ईला-Helicopter-Eela-backtobollywoodThird party image reference
4. मां और बेटे के बीच के संबंध
आजकल युवाओं की सोच बदलती जा रही है और इनका अपने माता-पिता के साथ संबंध भी बदल गया है। ईला अपने बेटे से बहुत प्यार करती हैं और हमेशा उसके साथ रहना चाहती हैं। लेकिन उनका बेटा कॉलेज में अपनी जिंदगी खुलकर जीना चाहता है।
हेलीकॉप्टर-ईला-Helicopter-Eela-backtobollywoodThird party image reference
5. रचनात्मकता और अद्भुत गीत 
आपने फिल्म के गाने 'मम्मी की परछाई' और 'यादों की अलमारी' तो सुने ही होंगे, जो दर्शकों को काफी पसंद भी आए हैं। हाल ही में फिल्म का नया गाना 'रुक-रुक' भी रिलीज हुआ। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह गाना 24 साल पुरानी फिल्म 'विजयपथ' से लिया गया है। फिल्म में काजोल का बहुत ही जबरदस्त अभिनय देखने को मिलेगा।

🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

bollywood

Movie Review

Post A Comment:

0 comments: