Also Read

आखिर क्यों अभिषेक और ऐश्वर्या रेखा को करते हैं इतना प्यार, जाने

अमिताभ और रेखा के प्यार के चर्चे अक्सर होते रहते हैं. एक समय ऐसा था जब इन दोनों के अफेयर की खबरें मीडिया में सुर्खियों

Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

103,285,973

बिग बॉस 12: एक महीने में ही सामने आई अनूप जलोटा की सच्चाई, इस तस्वीर से खुली पोल

जब से 'बिग बॉस 12' टीवी पर प्रसारित हो रहा है। दर्शकों के बीच अनूप जलोटा और जसलीन माथारू की जोड़ी काफी सुर्खियों में छाई रही है। यह जोड़ी प्रशंसकों के बीच ही नहीं, बल्कि घरवालों के बीच भी काफी चर्चा का विषय रही है। दर्शकों को जसलीन और अनूप के बीच की केमिस्ट्री देखने में काफी मजा भी आ रहा है। लेकिन अनूप जलोटा लोगों को उतना मसाला नहीं दे पा रहे। जितनी उनसे उम्मीद की जा रही थी।

<-- ADVERTISEMENT -->






जब से 'बिग बॉस 12' टीवी पर प्रसारित हो रहा है। दर्शकों के बीच अनूप जलोटा और जसलीन माथारू की जोड़ी काफी सुर्खियों में छाई रही है। यह जोड़ी प्रशंसकों के बीच ही नहीं, बल्कि घरवालों के बीच भी काफी चर्चा का विषय रही है। दर्शकों को जसलीन और अनूप के बीच की केमिस्ट्री देखने में काफी मजा भी आ रहा है। लेकिन अनूप जलोटा लोगों को उतना मसाला नहीं दे पा रहे। जितनी उनसे उम्मीद की जा रही थी।

anup jalota
अनूप जलोटा को कुछ दिनों के लिए सीक्रेट रूम में भी रखा गया। सीक्रेट रूम से वापस आने के बाद अनूप जलोटा मुख्य घर में वापस आए तो सबको लग रहा था कि वे सदस्यों की पोल खोलेंगे। लेकिन घर में आते ही वे ठंडे पड़ गए। इसका नतीजा यह हुआ कि करीब एक महीने के बाद ही अनूप जलोटा को बिग बॉस के घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। एक बार फिर से बिग बॉस की रियलिटी को लेकर लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं।

anup jalota
हाल ही में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने ट्विटर अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की थी, जिनमें अनूप जलोटा भी नजर आए। आपको बता दें कि अमृता फडणवीस ने यह तस्वीरें 25 अक्टूबर को शेयर की थीं। इन तस्वीरों में अमृता के साथ अनूप जलोटा भी खड़े दिख रहे हैं। अनूप जलोटा के अलावा इस कार्यक्रम में सलीम-सुलेमान, जतिन-ललित, अलका याग्निक और शान भी मौजूद रहे।


तस्वीर को शेयर करने के साथ अमृता फडणवीस ने लिखा 'रहमतें चैरिटी,जिसमें आर्टिस्ट गरीबों को मदद करते हैं। दुनिया को संगीत आत्मा देता है। संगीत को प्यार करने वाले सीनियर संगीतकारों के साथ मिलकर हमने मदद की।' अनूप जलोटा के बिग बॉस में के घर में आने के बाद से ही खबरें आने लगी थी कि अनूप जलोटा को 27 अक्टूबर को कैलिफोर्निया में किसी समारोह में सम्मिलित होने के लिए जाना है और इस कारण उन्हें शो से बाहर कर दिया जाएगा और वीकेंड पर बिल्कुल ऐसा ही हुआ।

🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

Bigg Boss 12

TV Serials

No Related Post Found

Post A Comment:

0 comments:

Opt-in Icon
To Download Movies Click on Yes Button and Allow.
Movie देखने के लिए Yes बटन दबाएँ। You can unsubscribe anytime later.