Also Read

सट्टा मटका टाइम बाजार चार्ट 01.08.2023

सट्टा मटका टाइम बाजार चार्ट 12.01.2023 . Satta Matka Time Bazar Chart ResultSatta Matka Time Bazar Chart Resul

Mgid

أرشيف المدونة الإلكترونية

بحث هذه المدونة الإلكترونية

إجمالي مرات مشاهدة الصفحة

103,282,029

'बधाई हो' के हिट होने के बाद फिल्म पर लगे ये आरोप, दर्ज हुई FIR

19 अक्टूबर को बॉक्स ऑफिस पर आयुष्मान खुराना की फिल्म "बधाई हो" रिलीज हुई। फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की। फिल्म दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करने में सफल रही। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ सानिया मल्होत्रा, गजराज राव और नीना गुप्ता ने भी अहम भूमिका निभाई है।

<-- ADVERTISEMENT -->






19 अक्टूबर को बॉक्स ऑफिस पर आयुष्मान खुराना की फिल्म "बधाई हो" रिलीज हुई। फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की। फिल्म दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करने में सफल रही। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ सानिया मल्होत्रा, गजराज राव और नीना गुप्ता ने भी अहम भूमिका निभाई है।

badhaai ho
आपको बता दें कि फिल्म "बधाई हो" ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 7.35 करोड रुपए का कारोबार किया। जबकि वीकेंड तक फिल्म ने अपनी लागत वसूल कर ली। गुरुवार तक फिल्म 66.10 करोड़ का कारोबार करने में सफल हुई। फिल्म जिस तरह से कमाई कर रही है, उसे देखकर लगता है कि जल्द ही आयुष्मान की फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी।

Image result for बधाई हो

फिल्म के हिट होने के बाद फिल्म पर कहानी चुराने का आरोप लगाया गया है। छत्तीसगढ़ के लेखक और पत्रकार पारितोष चक्रवर्ती ने फिल्म के निर्माता, निर्देशक और लेखक के ऊपर उनकी कहानी को चुराकर फिल्म बनाने का आरोप लगाया है। बता दें कि पारितोष चक्रवर्ती ने पंडरी थाने में निर्माता, निर्देशक और लेखक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Image result for बधाई हो

चक्रवर्ती का कहना है कि इस फिल्म की कहानी उनके 19 साल पहले प्रकाशित की गई कहानी संग्रह "घर बनते हुए" में शामिल "जड़" कहानी को चुराकर बनाया गया है। चक्रवर्ती का आरोप है कि बिना किसी अनुमति के उनकी कहानी को चुराकर फिल्म 'बधाई हो" बनाई गई है। आपको बता दें कि 19 अक्टूबर को रिलीज हुई फिल्म बधाई हो के निर्माता विनीत जैन, आलिया सेन, हेमंत भंडारी हैं। जबकि फिल्म के निर्देशक अमित रविंद्रनाथ शर्मा हैं।

Image result for बधाई हो
फिल्म की कहानी की बात की जाए तो फिल्म अधेड़ उम्र की मां (नीना गुप्ता) के मां बनने के ऊपर दिखाई गई है। उसके बाद से पूरे मोहल्ले में उनकी बदनामी होती है। लोग कौशिक परिवार को छोटी-छोटी बातों पर तंज कसते हैं। इसके बाद फिल्म की कहानी बहुत ही मजेदार तरीके से आगे बढ़ती है। इस कारण उनका बेटा आयुष्मान खुराना भी काफी परेशान है। आखिर फिल्म के अंत में क्या होता है इसके लिए तो दर्शकों को फिल्म देखनी पड़ेगी। 

🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

Movie Review

No Related Post Found

Post A Comment:

0 comments:

Opt-in Icon
To Download Movies Click on Yes Button and Allow.
Movie देखने के लिए Yes बटन दबाएँ। You can unsubscribe anytime later.