19 अक्टूबर को बॉक्स ऑफिस पर आयुष्मान खुराना की फिल्म "बधाई हो" रिलीज हुई। फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की। फिल्म दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करने में सफल रही। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ सानिया मल्होत्रा, गजराज राव और नीना गुप्ता ने भी अहम भूमिका निभाई है।
आपको बता दें कि फिल्म "बधाई हो" ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 7.35 करोड रुपए का कारोबार किया। जबकि वीकेंड तक फिल्म ने अपनी लागत वसूल कर ली। गुरुवार तक फिल्म 66.10 करोड़ का कारोबार करने में सफल हुई। फिल्म जिस तरह से कमाई कर रही है, उसे देखकर लगता है कि जल्द ही आयुष्मान की फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी।
फिल्म के हिट होने के बाद फिल्म पर कहानी चुराने का आरोप लगाया गया है। छत्तीसगढ़ के लेखक और पत्रकार पारितोष चक्रवर्ती ने फिल्म के निर्माता, निर्देशक और लेखक के ऊपर उनकी कहानी को चुराकर फिल्म बनाने का आरोप लगाया है। बता दें कि पारितोष चक्रवर्ती ने पंडरी थाने में निर्माता, निर्देशक और लेखक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
चक्रवर्ती का कहना है कि इस फिल्म की कहानी उनके 19 साल पहले प्रकाशित की गई कहानी संग्रह "घर बनते हुए" में शामिल "जड़" कहानी को चुराकर बनाया गया है। चक्रवर्ती का आरोप है कि बिना किसी अनुमति के उनकी कहानी को चुराकर फिल्म 'बधाई हो" बनाई गई है। आपको बता दें कि 19 अक्टूबर को रिलीज हुई फिल्म बधाई हो के निर्माता विनीत जैन, आलिया सेन, हेमंत भंडारी हैं। जबकि फिल्म के निर्देशक अमित रविंद्रनाथ शर्मा हैं।
फिल्म की कहानी की बात की जाए तो फिल्म अधेड़ उम्र की मां (नीना गुप्ता) के मां बनने के ऊपर दिखाई गई है। उसके बाद से पूरे मोहल्ले में उनकी बदनामी होती है। लोग कौशिक परिवार को छोटी-छोटी बातों पर तंज कसते हैं। इसके बाद फिल्म की कहानी बहुत ही मजेदार तरीके से आगे बढ़ती है। इस कारण उनका बेटा आयुष्मान खुराना भी काफी परेशान है। आखिर फिल्म के अंत में क्या होता है इसके लिए तो दर्शकों को फिल्म देखनी पड़ेगी।
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: