आजकल तो भलाई का जमाना ही नहीं है, एक तो दूसरों का भला करो ऊपर से उसकी खरी खोटी सुना जैसा कि हरमन सौम्या के साथ कर रहा है. कलर्स चैनल पर आने वाले धारावाहिक शक्ति में सौम्या ने हरमन की जान बचाई ऊपर से हरमन ने सौम्या को ही खरी खोटी सुना दी दरअसल हरमन पर अचानक हमला होता है और यह हमला कोई और नहीं बल्कि गुरु माता करवाती है क्योंकि वह हरमन से सौम्या को छिनना चाहती है तो वहीं हमला होने के बाद सौम्या उन किन्नरों से हरमन को बचाती है लेकिन हरमन उल्टा सौम्या से यह कहते हैं कि यह सब तुम्हारी वजह से हुआ है.
Third party image reference
हरमन सौम्या से कहते हैं कि वो तेरे ही दुश्मन है, मुझ पर हमला करके वो तुझे उठाने आई थी जिसके जवाब में सौम्या कहती है कि एक तो मैंने तुम्हारी जान बचाई ऊपर से तुम मुझे धन्यवाद बोलने की जगह मुझ पर गुस्सा कर रहे हो जिसके बाद हरमन की बोलती बंद हो जाती है क्योंकि उसे यह साफ हो जाता है कि वो कुछ ज्यादा ही बोल गया.
Third party image reference
हरमन और सौम्या की याददाश्त जाने के बाद यह दोनों एक दूसरे के करीब है फिलहाल अब देखना यह है कि क्या गुरु माता हरमन को मारने में कामयाब हो पाएगी, क्या एक बार फिर से सौम्या हरमन की जान बचाएगी यह सारी खबरें जानने के लिए आप हमें लगातार फॉलो करते रहिए और दोस्तों कैसी लगी आपको हमारी आज की खबर हमें कमेंट करके बताना ना भूले या फिर आप किस धारावाहिक को करते हैं सबसे ज्यादा पसंद उसका नाम हमें बताएं हम उससे जुड़ी हर खबर आप तक लेकर आने की पूरी कोशिश करेंगे, धन्यवाद.


🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: