Mgid

أرشيف المدونة الإلكترونية

بحث هذه المدونة الإلكترونية

إجمالي مرات مشاهدة الصفحة

सलमान खान के जीवन से जुड़ी ऐसी 5 बातें जिन्हें उनके फैंस शायद ही जानते होंगे, जानिए

सलमान खान बॉलीवुड के सबसे बड़े सितारों में से एक है, भाईजान के नाम से पहचाने जाने वाले सलमान खान ने अपने फिल्मी करियर में सफलता और असफलताओं का बहुत सामना किया है. बॉलीवुड में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत चलो भाई ने फिल्म बीवी हो तो ऐसी से शुरुआत की थी, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इतनी अच्छी कमाई करने में सफल नहीं हो पाई थी लेकिन इस फिल्म में सलमान खान की एक्टिंग को लोगों ने काफी सराहा था.

<-- ADVERTISEMENT -->






सलमान खान बॉलीवुड के सबसे बड़े सितारों में से एक है, भाईजान के नाम से पहचाने जाने वाले सलमान खान ने अपने फिल्मी करियर में सफलता और असफलताओं का बहुत सामना किया है. बॉलीवुड में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत चलो भाई ने फिल्म बीवी हो तो ऐसी से शुरुआत की थी, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इतनी अच्छी कमाई करने में सफल नहीं हो पाई थी लेकिन इस फिल्म में सलमान खान की एक्टिंग को लोगों ने काफी सराहा था.


Third party image reference

सलमान खान को अपनी पहली बड़ी वेबसाइट सफलता साल 1989 मेरे रिलीज हुई फिल्म 'मैने प्यार किया' से मिली जिसके लिए इन्हें फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ नवीन वह अभिनेता पुरस्कार भी दिया गया था.



Third party image reference

तो चलिए आज हम बताते हैं आपको सलमान खान के बारे में 5 ऐसी बड़ी बातें जो आपने आज तक नहीं सुनी होंगी.

1. सलमान खान का असली नाम अब्दुल रशीद सलीम सलमान खान है यह नाम उनके दादा और और पिता के नाम से मिला था .
2. सलमान खान सिर्फ 12वीं तक ही पड़े हैं उन्होंने कॉलेज भी ज्वाइन किया था, लेकिन डिग्री लेने से ही पहले छोड़ दिया और फिर उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में काम करने का मन बना लिया .


Third party image reference
3. सलमान खान शुरआत से ही लेखक या निर्देशक बनना चाहते थे, उन्होंने 1988 में फिल्म फलक से सहायक निर्देशक का काम करना शुरू किया था. पर वो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बिलकुल भी नहीं चली .


Third party image reference
4. सलमान की पहेली फिल्म बीवी हो तो ऐसी उन्हें गलती से ही मिल गयी थी हुआ यु था की सलमान कुछ पैसे कमाने के लिए फिल्म उद्योग में काम कर रहे थे. जे के बिहारी जो की फिल्म के निर्देशक थे वो एक जवान अभिनेता ढूंढ रहे थे, कोई भी उस फिल्म के लिए ऑडिशन देने नहीं आया. तभी सलमान उनके पास सहायक निर्देशक का काम मांगने गए थे तब उन्हें सलमान को फिल्म में काम करने के लिए कहा था, तो सलमान ने भी मना नहीं किया और सीधा हां कर दी थी.


Third party image reference
5. सलमान ने अपना करियर शुरू करने के लिए कभी भी अपने पिता का नाम का इस्तेमाल नहीं किया बल्कि कई निर्माता और निर्देशक उन्हें कहते थे की तुम सबको बताया करो की तुम सलीम खान के बेटे हो, तो तुम्हे जल्दी काम मिलेगा पर सलमान और सलीम दोनों को ही ये पसंद नहीं था.

🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

backtobollywood

bollywood

Celebs Gossips

Post A Comment:

0 comments: