नमस्कार दोस्तों आज मौनी रॉय के जन्मदिन के मौके पर हम आपको बताने जा रहे हैं मौनी रॉय से जुड़ी 5 बड़ी बातें जो शायद आप नहीं जानते हैं. तो चलिए बताते हैं आपको
छोटे पर्दे की की मशहूर नागिन यानी कि मौनी रॉय का जन्म 28 सितंबर 1984 को पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में हुआ था. बता दे कि आज उनका 34 वां जन्मदिन है. उनके पिता अनिल रॉय अधीक्षक थे और मां मुक्ति रॉय एक शिक्षक थीं.
मौनी के करीबी दोस्त उन्हें मान्या के नाम से बुलाते हैं. इसमें छोटे पर्दे के कलाकार मोहित रैना का नाम भी शामिल है. खबरें तो यह भी है कि दोनों बहुत जल्द शादी कर सकते हैं.
मौनी अभिनय के साथ-साथ काफी अच्छा नृत्य भी करतीं हैं, आपको बता दें कि मौनी 2008 में आए शो ज़रा नच के दिखा की विजेता भी रह चुकी है.
साल 2007 में मौनी ने स्टार प्लस चैनल के मशहूर धारावाहिक क्योंकि सास भी कभी बहू थी से छोटे पर्दे पर काम करना शुरू किया था लेकिन उन्हें धारावाहिक देवों के देव महादेव और नागिन से असली सफलता मिली है.
मौनी ने अपना ग्रैजुएशन दिल्ली के मिरांडा हाउस कॉलेज से किया. इसके बाद मौनी मुंबई चली गई. वैसे फिल्मी परदे पर मौनी रॉय का चेहरा 2014 में फिल्म रण के एक गाने में दिख गया था लेकिन ये भूमिका उनकी एक अतिथि के रुप में थी.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: