Also Read

Chengiz Movie Download Filmyzilla.com 480p, 720p Full HD

Chengiz Movie Download Filmyzilla.com 480p, 720p HD MSub.mkv | Chengiz movie download in Hindi | Chengiz movie release d

Mgid

أرشيف المدونة الإلكترونية

بحث هذه المدونة الإلكترونية

إجمالي مرات مشاهدة الصفحة

103,248,607

फिल्म गोल्ड में अक्षय कुमार की हीरोइन बनते ही बड़े मौनी रॉय के भाव

छोटे पर्दे की नागिन मौनी रॉय की पहली बॉलीवुड फिल्म गोल्ड बॉक्स ऑफिस पर कामयाब साबित हुई है. फिल्म में मौनी रॉय के किरदार को भी पसंद किया गया . मौनी रॉय इन दिनों रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ ब्रह्मास्त्र की शूटिंग बुलगारिया में कर रही है, मौनी रॉय के पास एक से बढ़कर एक बड़ी फिल्मों के प्रस्ताव है इसीलिए उन्होंने कम फीस में काम करने से सरासर इंकार कर दिया है.

<-- ADVERTISEMENT -->






छोटे पर्दे की नागिन मौनी रॉय की पहली बॉलीवुड फिल्म गोल्ड बॉक्स ऑफिस पर कामयाब साबित हुई है. फिल्म में मौनी रॉय के किरदार को भी पसंद किया गया . मौनी रॉय इन दिनों रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ ब्रह्मास्त्र की शूटिंग बुलगारिया में कर रही है, मौनी रॉय के पास एक से बढ़कर एक बड़ी फिल्मों के प्रस्ताव है इसीलिए उन्होंने कम फीस में काम करने से सरासर इंकार कर दिया है.

बॉलीवुड गलियारों में चर्चा है कि मौनी ने एक वेब सीरीज से हाथ खींच लिए हैं जिसकी वजह थी कि उन्हें हिना खान के मुकाबले काफी कम रकम दी जा रही थी. सूत्रों के अनुसार मौनी रॉय से निर्माता एक शो के सिलसिले में बात करने गए थे लेकिन मौनी ने इतनी ज्यादा फीस मांगी कि मामला कुछ बना नहीं, मौनी ने 3 लाख रुपए प्रति एपिसोड मांगकर उस निर्माता को हैरान कर दिया, मौनी ने यह कहते हुए फीस की मांग की, कि यदि हिना खान को प्रति एपिसोड 2.5 लाख रुपए मिलते हैं तो वह 3 लाख रुपए लेंगी.

बता दें कि हिना खान को कसौटी जिंदगी की-2 के लिए कमोलिका का किरदार मिला है इस किरदार के लिए प्रति एपिसोड 2.5 लाख रूपय ले रही है. छोटे पर्दे की नागिन यानी मौनी रॉय ने नागिन के अलावा देवों के देव महादेव जैसे कई धारावाहिकों में भी काम किया है.


Third party image reference
बॉलीवुड में कदम रखते ही मिला है अक्षय कुमार का साथ, ऐसे में मौनी का भाव बढ़ना तो बनता ही है अभी की बात करें तो मौनी के पास 3 बड़ी फिल्में है. मौनी आने वाले समय में फिल्म ब्रह्मास्त्र और मेड इन चाइना में नजर आने वाली हैं.


🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

backtobollywood

TV Serials

No Related Post Found

Post A Comment:

0 comments:

Opt-in Icon
To Download Movies Click on Yes Button and Allow.
Movie देखने के लिए Yes बटन दबाएँ। You can unsubscribe anytime later.