Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

वन पीस में बॉयफ्रेंड के साथ शॉपिंग करने निकली जाह्नवी कपूर, रुक रुक कर देखने लगे लोग

श्रीदेवी और बोनी कपूर की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर ने अपनी डेब्यू फिल्म धड़क से ही बॉलीवुड में धमाल मचा दिया है। निर्देशक शशांक खैतान द्वारा निर्देशित फिल्म धड़क ने 100 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर ली और इसी के साथ ये किसी न्यू कमर द्वारा अभिनीत 100 कमाने वाली पहली फिल्म बन गई। आपको बता दें कि धड़क मराठी सुपरहिट फिल्म सैराट की हिंदी रीमेक है और इसमें शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर ने भी डेब्यू की है।

<-- ADVERTISEMENT -->






श्रीदेवी और बोनी कपूर की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर ने अपनी डेब्यू फिल्म धड़क से ही बॉलीवुड में धमाल मचा दिया है। निर्देशक शशांक खैतान द्वारा निर्देशित फिल्म धड़क ने 100 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर ली और इसी के साथ ये किसी न्यू कमर द्वारा अभिनीत 100 कमाने वाली पहली फिल्म बन गई। आपको बता दें कि धड़क मराठी सुपरहिट फिल्म सैराट की हिंदी रीमेक है और इसमें शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर ने भी डेब्यू की है।


Bollywood world 2018
फिल्म के शूटिंग के दौरान 21 साल की जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर के बीच नजदीकियां काफी बढ़ गई थी। पर जाह्नवी की मां और ईशान के भाई दोनों ने ही उन दोनों को फिल्म के अलावा एक दूसरे से करीब होने से मना किया था और ये खबर मीडिया में भी अाई थी। लेकिन अब दोनों स्टार की डेब्यू फिल्म सुपरहिट साबित हो गई है और जाह्नवी को उनके पापा से ईशान के साथ रिलेशनशिप में रहने की इजाजत मिल गई है। अब ये जोड़ी अक्सर एक साथ कई जगह दिखने लगे हैं।

आज ही मुंबई के जुहू इलाके में ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर एक साथ शॉपिंग करते हुए दिखें। मीडिया कर्मियों ने मिनटों में इस जोड़ी की तस्वीरें ले ली जो अब इंटरनेट पर वायरल हो रही है। जाह्नवी इस तस्वीर में ग्रीन कलर की वन पीस ड्रेस और सैंडल में दिखीं और वो भी बिना मेकअप के। इस ड्रेस में धड़क की अभिनेत्री बला की खूबसूरत लग रही थी और सभी लोग उन्हें रुक रुक कर देख रहे थे।

आप सभी शायद नहीं जानते होंगे पर सूत्रों कि माने तो ईशान से पहले जाह्नवी कपूर करोड़पति अभिजीत रंजन के बेटे अक्षत रंजन के साथ रिलेशन में थी। अक्षत के पिता अभिजीत रंजन गैमन इंडिया लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं और कपूर खानदान से इनकी पुरानी दोस्ती है।

🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

backtobollywood

bollywood

Celebs Gossips

Post A Comment:

0 comments:

Opt-in Icon
To Download Movies Click on Yes Button and Allow.
Movie देखने के लिए Yes बटन दबाएँ। You can unsubscribe anytime later.