छोटे परदे का सबसे ज्यादा पसंदीदा धारावाहिक ये राज रिश्ता क्या कहलाता है' ने हाल ही में अपने 2700 एपिसोड पूरे कर लिए है. इस खुशी में शो के सभी कलाकारों समेत शो की पूरी टीम ने सेट पर ही जमकर जशन मनाया. नायरा और कार्तिक का लीड रोल निभा रहे शिवांगी जोशी और मोहसीन खान ने शो के निर्माता के साथ मिलकर केक काटा. इस मौके पर यहां एक पूजा भी रखी गई थी. ये शो 12 जनवरी, 2009 को शुरू हुआ था.
Third party image reference
इन सबसे हटकर अगर बात करें शो की तो धारावाहिक में आप सब देख रहे हैं मानसी और अनमोल की शादी जहां हर एक रसम में हो रहा है कोई ना कोई ड्रामा. शो अपने इन्हीं ड्रामा की वजह से ही TRP की सूची में अपनी जगह बना पाता है. आपको बता दें कि इस हफ्ते यह धारावाहिक एक स्थान से खिसक कर 7 स्थान पर आ गया है. 21 अगस्त को आने वाले एपिसोड में नायरा और कार्तिक का हो जाएगा तलाक, खत्म हो जाएगी नायरा और कार्तिक की कहानी, नायरा से टूट जाएगा कार्तिक का रिश्ता मतलब जो आखरी उम्मीद आप के मन में बची है, अगर आप यह सोच कर बैठे हैं की राजश्री नानी आखरी समय पर पहुंचकर नायरा का तलाक होने से बचा लेंगी तो आप जरा गलत है.
Third party image reference
धारावाहिक ये रिश्ता क्या कहलाता है के 21 अगस्त को आने वाले एपिसोड में नायरा कार्तिक का हो जाएगा तलाक, जिस के बाद किस मोड़ पर आती है शो की कहानी देखना बेहद दिलचस्प होगा. बता दे आपको के 21 अगस्त के एपिसोड में ही कहानी पीछे जाएगी और 2 साल पुराना एक बड़ा राज़ भी खुलेगा. कार्तिक को मिलेगी शुभम की लिखी हुई आखिरी चिट्ठी.
Third party image reference
अब क्या लिखा होगा उस चिट्ठी में यह जानने के लिए देखते रहिए अपना पसंदीदा शो या फिर अगर आप जानते हैं कि आगे क्या होने वाला है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अधिक खबरों के लिए हमें फॉलो करते रहें धन्यवाद
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: