Also Read

Satta matka: सट्टा मटका क्या है? मटका जुआ या सट्टा की उत्पत्ति

What is Satta Matka? Origin of matka gambling or sattaसट्टा मटका, मटका जुआ या सट्टा भारत की आजादी के ठीक बाद 1950 के दशक

Mgid

أرشيف المدونة الإلكترونية

بحث هذه المدونة الإلكترونية

إجمالي مرات مشاهدة الصفحة

103,279,680

फिल्म गोल्ड या फिर सत्यमेव जयते कौन से फिल्म इस स्वतंत्रता दिवस पर करेगी ताबड़तोड़ कमाई?

अगले हफ्ते 15 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी और बेहद दमदार फिल्में रिलीज होने जा रही हैं। जी हां बता दे स्वतंत्रता दिवस को अक्षय कुमार जहां अपनी देशभक्ति फिल्म गोल्ड लेकर आ रहे हैं वहीं उसी दिन पर उनके बेहद करीबी दोस्त जॉन अब्राहिम देश में करप्शन जैसी समस्या पर आधारित एक्शन से भरी हुई फिल्म सत्यमेव जयते लेकर आ रहे हैं।

<-- ADVERTISEMENT -->






अगले हफ्ते 15 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी और बेहद दमदार फिल्में रिलीज होने जा रही हैं। जी हां बता दे स्वतंत्रता दिवस को अक्षय कुमार जहां अपनी देशभक्ति फिल्म गोल्ड लेकर आ रहे हैं वहीं उसी दिन पर उनके बेहद करीबी दोस्त जॉन अब्राहिम देश में करप्शन जैसी समस्या पर आधारित एक्शन से भरी हुई फिल्म सत्यमेव जयते लेकर आ रहे हैं।


Third party image reference
यह दोनों ही फिल्में एक दूसरे से काफी समानताएं रखती हैं। जहां दोनों ही फिल्म देशभक्ति फ़िल्में है वही फिल्म गोल्ड में जैसे मौनी रॉय बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रही हैं वैसी से सत्यमेव जयते में आएशा शर्मा भी अपनी पहली फील्म कर रही हैं। इसमें कोई दो राय नहीं कि अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम नें कई फिल्में एक साथ की हैं लेकिन ऐसा पहली बार हो रहा है कि उन दोनों की फिल्में एक दूसरे से बॉक्स ऑफिस पर क्लैश करेंगी।

Third party image reference
फिल्म गोल्ड की कहानी की बात करें तो फिल्म में अक्षय कुमार तपन दास नाम के व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं और यह देश की एक ऐतिहासिक जीत की कहानी पर आधारित है। जी हां तपन दास का यह 12 साल से सपना था कि वह हॉकी में भारत को गोल्ड दिलाएं जिस वजह से आजादी के बाद में अलग-अलग राज्यों से हॉकी खिलाड़ियों को एकजुट करके टीम बनाते हैं और ओलंपिक में स्वतंत्र भारत के नाम पहला स्वर्ण पदक हासिल करते हैं।

वहीं अगर फिल्म सत्यमेव जयते की बात करें तो यह फिल्म देश में हो रहे करप्शन को लेकर बनाई गई है। फिल्म में जॉन अब्राहम करप्शन से लड़ते हुए दिखाई देंगे और आपको हमेशा की तरह उनका फिल्म में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा। खास बात यह है कि छुट्टी के दिन रिलीज होने की वजह से यह दोनों ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर सकती हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड कमाई के मामले में सत्यमेव जयते को पछाड़ के रख देगी और फिल्म गोल्ड 100 करोड़ के क्लब में जरूर शामिल हो जाएगी।

🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

backtobollywood

bollywood

Movie Review

No Related Post Found

Post A Comment:

0 comments: