Also Read

14 महीने तक सहती रही 'स्त्री' की एक्ट्रेस, कहा- गाली देता! मेरे प्राइवेट पार्ट पर मुक्का मारता और एक दिन...

बॅालीवुड की चर्चित फिल्म 'स्त्री' (Stree) में स्त्री का किरदार निभा चुकीं एक्ट्रेस फ्लोरा सैनी (Flora Saini) ने एक बार फ

Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

103,300,920

घरवालों के साथ भूलकर भी ना देखें यह रियलिटी शो, हो जाएंगे शर्मसार

अक्सर हम घरवालों के साथ फिल्में देखने से पहले हिचकिचाते हैं कि फिल्म में कोई ऐसा दृश्य ना आ जाए जिस वजह से बड़ों के सामने हमें शर्मिंदगी महसूस हो, परंतु जब बात छोटे पर्दे की आती है तो पूरा परिवार साथ में बैठकर अलग-अलग प्रकार के धारावाहिक और रियलिटी शो देखता है। परंतु एक रियलिटी शो ऐसा भी है जिसे आप अपने घरवालों के साथ बैठकर नहीं देख सकते वरना आपका चेहरा शर्म से लाल हो जाएगा।

<-- ADVERTISEMENT -->






अक्सर हम घरवालों के साथ फिल्में देखने से पहले हिचकिचाते हैं कि फिल्म में कोई ऐसा दृश्य ना आ जाए जिस वजह से बड़ों के सामने हमें शर्मिंदगी महसूस हो, परंतु जब बात छोटे पर्दे की आती है तो पूरा परिवार साथ में बैठकर अलग-अलग प्रकार के धारावाहिक और रियलिटी शो देखता है। परंतु एक रियलिटी शो ऐसा भी है जिसे आप अपने घरवालों के साथ बैठकर नहीं देख सकते वरना आपका चेहरा शर्म से लाल हो जाएगा।


Third party image reference
हम जिस भारतीय रियलिटी शो की बात कर रहे हैं वह लोकप्रिय चैनल MTV पर आता है और उसका नाम एमटीवी स्प्लिट्सविला है। यह रियलिटी शो छोटे पर्दे पर आने वाले बाकी रियलिटी शो से काफी अलग है क्योंकि इसमें प्यार का खुला प्रदर्शन होता है। इस रियालिटी शो में हर साल कई सारे जवान लड़की और लड़के आते हैं और रियलिटी शो के दौरान अपना सच्चा प्यार ढूंढते हैं। हालांकि यह बात ज्यादा शर्मसार करने वाली नहीं लगती परंतु रियलिटी शो में होने वाली हरकतें काफी असभ्य है।


Third party image reference
स्प्लिट्सविला को एमटीवी के लोकप्रिय चेहरे रणविजय सिन्हा और खूबसूरत अभिनेत्री सनी लियोनी होस्ट करते हैं। हालाकि सनी लियोनी का नाम आते ही कई लोग घरवालों के सामने सहम जाते हैं परंतु इस रियालिटी शो की अभद्रता के पीछे सनी लियोनी का हाथ नहीं है बल्कि शो में होने वाली हरकतें हैं।


Third party image reference
सच्चा प्यार ढूंढने के दौरान सभी लड़का-लड़की एक दूसरे को आकर्षित करने के लिए काफी चीजें करते हैं और इस दौरान कई मुकाबले कराए जाते हैं जो कि काफी दोहरे मतलब वाले होते हैं।


Third party image reference
सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि इस रियालिटी शो के दौरान काफी गाली-गलोच भी होता है और बात बात पर सभी प्रतियोगी आपस में अभद्र भाषा में लड़ने लगते हैं। स्प्लिट्सविला के 11वें सीजन का पहला एपिसोड हाल ही में प्रसारित हुआ है और पहला ही एपिसोड देखकर आप हमारे इस आर्टिकल को सही बताएंगे।

🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

backtobollywood

bollywood

TV Serials

Post A Comment:

0 comments:

Opt-in Icon
To Download Movies Click on Yes Button and Allow.
Movie देखने के लिए Yes बटन दबाएँ। You can unsubscribe anytime later.