COLORS :छोटे पर्दे की दुनिया का सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला धारावाहिक नागिन 3 हर बार की तरह इस बार भी TRP की सूची में पहले स्थान पर अपनी जगह बनाने में कामयाब हुआ है, और यह सब मुमकिन हो पाया है सिर्फ और सिर्फ आप सभी दर्शकों के प्यार की बदौलत. शो की कहानी में अब तक आपने देखा कि बेला को अपने किए पर पछतावा तो है लेकिन गम नहीं कि उसके हाथों माहिर की मौत हुई क्योंकि माहिर भी उसके उन दुश्मनों में से एक है जिसने बेला के प्यार विक्रांत को जान से मार डाला था.
Third party image reference
तो अब एक नया मोड़ आ चुका है शो कि कहानी में जहां जिंदा है माहिर अभी भी उसकी सांसे चल रही है और वह बच सकता है. यह बात बेला को चल चुकी है पता जिसके बाद उसकी खुशी का नहीं होगा कोई भी ठिकाना. अब असली कहानी होने जा रही है शुरू धारावाहिक नागिन 3 की जहां बेला अपने प्यार का इजहार करेगी माहिर से, उसके साथ ही एक नई जिंदगी शुरु करने के ख्वाब सजा चुकी है बेला और वहीं दूसरी तरफ विश को इनका रिश्ता बिल्कुल भी पसंद नहीं आएगा.
Third party image reference
विश नहीं चाहेगी कि बेला और माहिर किसी भी तरह एक हो. तो अब देखना यह है कि कहीं दुश्मनी का नया अध्याय तो नहीं है यह, क्या विश और बेला की दोस्ती टूटने वाली है. आने वाले वक्त में सभी ड्रामा के साथ यह धारावाहिक देखना होगा बेहद दिलचस्प.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: