Also Read

शाकाल और बाउजी यानी कुलभूषण खरबंदा की अनसुनी कहानियां

आज बॉलीवुड अभिनेता कुलभूषण खरबंदा का जन्मदिन है। उनका जन्म 21 अक्टूबर 1944 को हुआ था। उन्होंने साल 1980 में रिलीज हुई बॉ

Mgid

أرشيف المدونة الإلكترونية

بحث هذه المدونة الإلكترونية

إجمالي مرات مشاهدة الصفحة

103,290,114

करण जौहर की ‘Takht’ में दिखेंगे ये सितारे, जानिए पूरी स्टार कास्ट

इस फिल्म में रणवीर सिंह,विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर करीना कपूर खान, आलिया भट्ट, जानवी कपूर और अनिल कपूर को फाइनल कर दिया गया है. हम आपको बता दें कि इस फिल्म की कहानी मुगलों पर आधारित होगी और इस फिल्म में यह भी दिखाया जाएगा कि कैसे दो भाई एक तख्त के लिए आपस में मुकाबला करते हैं. फिल्म में रणवीर सिंह और विक्की कौशल दो भाइयों के किरदार में नजर आएंगे.

<-- ADVERTISEMENT -->






बॉलीवुड की चकाचौंध भरी गलियारों में बहुत दिनों से करण जौहर की आने वाली फिल्म की चर्चा हो रही थी. खबरों की मानें तो आखिरकार करण जौहर ने इस फिल्म की एलान करदिया है. हम आपको बता दें कि करण जौहर की मेगा बजट वाली फिल्म का नाम तख्त रखा गया है. इस बात की इसकी जानकारी खुद करण जौहर ने ट्विटर पर दी है. वही इस फिल्म में काम कर रहे हैं सितारों का भी खुलासा हो गया है.

karan-johar-multi-starrer-film-takht-starring-ranveer-kareena-janhvi-alia
Third party image reference
इस फिल्म में रणवीर सिंह,विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर करीना कपूर खान, आलिया भट्ट, जानवी कपूर और अनिल कपूर को फाइनल कर दिया गया है. हम आपको बता दें कि इस फिल्म की कहानी मुगलों पर आधारित होगी और इस फिल्म में यह भी दिखाया जाएगा कि कैसे दो भाई एक तख्त के लिए आपस में मुकाबला करते हैं. फिल्म में रणवीर सिंह और विक्की कौशल दो भाइयों के किरदार में नजर आएंगे.

खबरों की माने तो रणवीर को इस फिल्म में नेगेटिव किरदार में दिखाया जाएगा. बता दें कि यह फिल्म करण जौहर की सबसे महंगी फिल्म होने वाली है. इस फिल्म की शूटिंग गुजरात और राजस्थान की खूबसूरत वादियों एवं पौराणिक किलों में फिल्माया जाएगा. बता दें कि इस फिल्म को साल 2020 में रिलीज किया जाएगा. अब देखना वाकई बेहद दिलचस्प होगा कि सितारों से भरी यह फिल्में लोगों को कितनी पसंद आती है.

वैसे आप रणवीर सिंह, करीना कपूर खान और आलिया भट्ट को एक साथ काम करते देखने के लिए कितना उत्सुक है हमें कमेंट करके जरूर बताएं. बॉलीवुड की चटपटी खबरें पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें. धन्यवाद.

🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

backtobollywood

bollywood

Movie Review

No Related Post Found

Post A Comment:

0 comments: