15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अक्षय कुमार की बड़ी फिल्म ‘गोल्ड’ रिलीज की गई है और पहले ही दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बना लिया है। फिल्म ने पहले दिन 26 करोड रुपए अपने खाते में जमा कर लिए हैं जबकि इस फिल्म में जॉन अब्राहम की बड़ी फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ को टक्कर दी थी। साथ ही अनुमान लगाया जा रहा था कि फिल्म ‘गोल्ड’ पहले हफ्ते काफी कमाल की कमाई कर लेगी परंतु हाल ही में देश को एक काफी दुखद खबर मिली है।
16 अगस्त को शाम 05:30 बजे खबर आई कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का निधन हो गया है जो कि पिछले 2 महीने से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थे। काफी समय से अटल बिहारी वाजपेई की तबीयत खराब चल रही थी और उनकी हालत में सुधार नहीं आ रहा था। डॉक्टरों की काफी कोशिशों के बावजूद प्रसिद्ध राजनेता अटल बिहारी वाजपेई की जान नहीं बच सकी और 5:05 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।
अटल बिहारी बाजपेई भारत के काफी काबिल प्रधानमंत्री माने जाते थे और उनके देहांत की खबरों को सुनकर हर कोई शोक मना रहा है। सरकार द्वारा भी अटल बिहारी वाजपेई की याद में 7 दिनों तक राष्ट्रीय शोक का ऐलान कर दिया गया है और 17 अगस्त को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस दुखद खबर से केवल राजनीति से जुड़े लोग ही नहीं बल्कि फिल्म जगत से लेकर देश का हर एक नागरिक सदमे में आ गया है।
ऐसे में मुमकिन है कि भारत देश के एक प्रसिद्ध व्यक्तित्व के खो देने के बाद फिल्म ‘गोल्ड’ की कमाई में गिरावट देखने को मिलेगी और 17 अगस्त को तो खासकर ज्यादातर लोग मनोरंजन की जगह अटल बिहारी वाजपेई के अंतिम संस्कार पर शोक व्यक्त करेंगे।
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: