Also Read

सट्टा किंग गली दिसावर गाजियाबाद फरीदाबाद रिजल्ट 09.04.2022

सट्टा किंग गली दिसावर गाजियाबाद फरीदाबाद रिजल्ट 09.04.2022Satta King Gali Disawar Ghaziabad Faridabad: गली (Gali) दिसावर

Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

103,298,688

कंगना राणावत जल्द ही देंगी बड़ी खुशखबरी, रील में बनेंगी एक बच्चे की मां

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कंगना राणावत इन दिनों अपनी आने वाली दो फिल्मों की वजह से चर्चा में बनी हुई है. पहली मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी और दूसरी फिल्म राजकुमार राव के साथ मेंटल है क्या. कंगना इस फिल्म को को निपटाने के लिए जोरों-शोरों से लगी हुई है. इस फिल्म की रिलीज डेट हाल ही में सामने आई है. मेंटल है क्या अगले साल 22 फरवरी को सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी. अब खबर आ रही है कि कंगना राणावत मां बनने वाली है. अरे घबराइए नहीं कंगना रियल में नहीं बल्कि रील में मां बनेगी.

<-- ADVERTISEMENT -->






बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कंगना राणावत इन दिनों अपनी आने वाली दो फिल्मों की वजह से चर्चा में बनी हुई है. पहली मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी और दूसरी फिल्म राजकुमार राव के साथ मेंटल है क्या. कंगना इस फिल्म को को निपटाने के लिए जोरों-शोरों से लगी हुई है. इस फिल्म की रिलीज डेट हाल ही में सामने आई है. मेंटल है क्या अगले साल 22 फरवरी को सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी. अब खबर आ रही है कि कंगना राणावत मां बनने वाली है. अरे घबराइए नहीं कंगना रियल में नहीं बल्कि रील में मां बनेगी.

पिछली खबर में हमने आपको बताया था कि कंगना ने अश्विनी अय्यर तिवारी के खेल ड्रामा पर बनने वाली फिल्म साइन की है. और कंगना के किस फिल्म का नाम होगा पंगा हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कबड्डी के खेल पर आधारित यह फिल्म में कंगना एक कबड्डी खिलाड़ी के किरदार में नजर आएंगी. इस दिल में आप जो जानकारी आ रही है उससे ये खुलासा हुआ है कि कंगना इस फिल्म में एक कॉलेज गर्ल से लेकर शादीशुदा औरत तक और मां बनने के किरदार में भी नजर आएंगी.


Third party image reference
यदि यह खबर सच हुई तो यह पहली बार होगा जब कंगना राणावत मां बनने के किरदार में नजर आएंगी. अभी तक की मिली जानकारी से यह बात तो पुख्ता हो गई है कि इस फिल्म में कंगना राणावत का किरदार वाकई बेहद दमदार होगा. बता दे कि यह अश्विनी अय्यर के साथ कंगना की पहली फिल्म होगी. पिछले दिनों दोनों के इस फिल्म के सिलसिले में मुलाकात भी हुई थी. फिलहाल कंगना की मणिकर्णिका आने वाली है, इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और जल्द ही कंगना इस फिल्म के प्रमोशन के लिए काफी व्यस्त नजर आने वाली हैं.


Third party image reference
मणिकर्णिका फिल्म का पहला ट्रेलर 15 अगस्त को रिलीज किया जाएगा. वैसे तो कंगना राणावत ने पिछले 2 साल से कोई भी हिट फिल्म नहीं दी है. Tanu Weds Manu Returs के बाद है कंगना की रंगून और सिमरन आई और दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने में सफल नहीं हो पाई. वैसे में कंगना को आप पर एक अच्छी फिल्म की तलाश है. वाकई दिलचस्प होगा कि आने वाली कंगना की यह फिल्में Box Office पर क्या धमाल मचाती है.

बॉलीवुड की खबरें रोजाना पढ़ने के लिए आप हमें फॉलो करना ना भूलें. कंगना राणावत की फिल्में आपको कैसी लगती है हमें कमेंट करके जरूर बताएं. धन्यवाद धन्यवाद

🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

backtobollywood

bollywood

Celebs Gossips

Entertainment

latest

Post A Comment:

0 comments:

Opt-in Icon
To Download Movies Click on Yes Button and Allow.
Movie देखने के लिए Yes बटन दबाएँ। You can unsubscribe anytime later.