बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता संजय दत्त के जीवन पर आधारित फिल्म 'संजू' लोगों को काफी पसंद आया. इस फिल्म में रणबीर कपूर ने संजय दत्त का किरदार बखूबी निभाया है. संजय दत्त की बायोपिक संजू में संजय दत्त के अलावा उनके पिता, माता, पत्नी और उनकी अजीज दोस्त ‘कमली’ के किरदार को पेश किया गया है. इस फिल्म को देखने के बाद कुछ लोगों का मानना है कि उनकी गर्लफ्रेंड का किरदार, जिसे सोनम कपूर ने निभाया है वह टीना मुनीम के किरदार से प्रेरित है तो वहीं जानकारों की माने तो सोनम कपूर का रोल माधुरी दीक्षित से इंसपायर्ड है.
लेकिन इन सभी किरदारों से हटकर कुछ ऐसे महिलाएं और भी थी जो संजय दत्त के जीवन में अहम भूमिका रखते हैं. लेकिन फिल्म में उन्हें पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया गया. तो चलिए हम बात करते हैं उनके बारे में.
त्रिशाला दत्त
त्रिशाला दत्त संजय दत्त और उनकी पहली पत्नी रिचा शर्मा की बेटी है. हम आपको बता दें कि अपनी मां रिचा के मृत्यु के बाद यह अब अमेरिका में रह रही हैं. त्रिशाला ने हमेशा अपने पापा के हर फैसले में उन्हें सपोर्ट किया है. बात चाहे संजय दत्त की शादी हो या फिर त्रिशाला के बिना बन रही उनकी बायोपिक की त्रिशाला ने हमेशा अपने पापा का साथ दिया है. यह देख कर थोड़ा आश्चर्य होता है कि निर्माता ने आखिर क्यों उन्हें फिल्म से किया नदारद.
रिचा शर्मा
रिचा शर्मा संजय दत्त की पहली पत्नी थी जिनकी जिक्र फिल्में कहीं नहीं की गई है. रिचा खुद ही फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक रखती थी और कई फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी थी. ब्रेन ट्यूमर की वजह से रिचा की मौत हुई थी.
रिया पिल्लई
रिचा शर्मा की मौत के बाद संजय दत्त ने रिया पिल्लई से शादी कर ली. रिया संजय दत्त की दूसरी पत्नी थी. इनको भी फिल्म किया गया नदारद. संजय और रिया की शादी 1998 में हुई थी. शादी के कुछ सालों बाद ही यह दोनों अलग हो गए थे.
प्रिया दत्त
यदि आपने फिल्म संजू देखी होगी तो आप सोच रहे होंगे कि प्रिया दत्त के किरदार को फिल्म में दिखाया गया है. पर क्या सच में आपको लगता है कि मुश्किल इक्का-दुक्का सीन हैं जिनमें प्रिया की मौजूदगी दिखाई गई इतनी काफी होगी उनकी अहमियत संजय दत्त की जीवन में दिखाने के लिए. असल जिंदगी में संजय और प्रिया एक दूसरे के काफी करीब हैं और संजय से छोटी होते हुए भी प्रिया ने मुश्किल वक्त में संजय दत्त का साथ देती आई हैं.
टीना मुनीम
टीना मुनीम का किरदार इस फिल्म में नहीं दिखाया गया है. हालांकि फिल्म रिलीज से पहले ऐसा कहा जा रहा था कि सोनम, टीना मुनीम का रोल कर रही है लेकिन असल में सोनम का रोल माधुरी दीक्षित के प्रेरित था. हम आपको बता दें कि टीना और संजय के अफेयर के चर्चे भी एक वक्त पर काफी जोर पर थे.
संजय दत्त की बायोपिक संजू एक बहुत ही उम्दा फिल्म है लेकिन अगर इस फिल्म में किरदारों को दिखाया जाता तो संजय दत्त की बायोपिक और बेहतर हो सकती थी.
दोस्तों, रोजाना बॉलीवुड से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए आप हमें फॉलो करना न भूलें. धन्यवाद
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: