Also Read

रेखा की वजह से आज तक कुंवारे हैं सलमान, सच्चाई जानकर रह जाएंगे हैरान

सलमान खान कब शादी करेंगे, यह सवाल उनके फैंस के मन में हमेशा चलता रहता है. इस सवाल का जवाब आज तक कोई नहीं दे पाया.

Mgid

أرشيف المدونة الإلكترونية

بحث هذه المدونة الإلكترونية

إجمالي مرات مشاهدة الصفحة

103,284,471

जन्मदिन विशेष: बिना शादी के मां बनी नीना गुप्ता, जानिए इनसे जुड़ी कुछ और रोचक बातें

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री नीना गुप्ता का जन्म 9 जून 1954 को हुआ था. नीना गुप्ता हिंदी फिल्मों की एक जानी-मानी नाम है जिन्होंने अपने जीवन के बहुमूल्य वक्त बॉलीवुड इंडस्ट्री को दिया है. फिल्मों में काम करने के अलावा इन्होंने TV और फिल्म डायरेक्शन तथा प्रोड्यूसर का भी काम किया.

<-- ADVERTISEMENT -->






बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री नीना गुप्ता का जन्म 9 जून 1954 को हुआ था. नीना गुप्ता हिंदी फिल्मों की एक जानी-मानी नाम है जिन्होंने अपने जीवन के बहुमूल्य वक्त बॉलीवुड इंडस्ट्री को दिया है. फिल्मों में काम करने के अलावा इन्होंने TV और फिल्म डायरेक्शन तथा प्रोड्यूसर का भी काम किया.

Third party image reference
एक्ट्रेस नीना गुप्ता आज 64 की हो गई है. उन्होंने सनावर लॉरेंस स्कूल से पढ़ाई की. उसके बाद उन्होंने मास्टर डिग्री संस्कृत में हासिल की. 80 के दशक में प्रसिद्ध क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स के साथ अपने प्रेम संबंधों के कारण काफी चर्चा में रही और 1979 में उन्होंने रिचर्ड्स से बिना विवाह किए बेटी मसाबा को जन्म दिया.

Third party image reference
हम आपको बता दें कि विवियन रिश्ता टूटने के बाद नीना ने साल 2008 में दिल्ली में रहने वाले विवेक मेहरा से शादी कर ली. दोनों ने गुपचुप तरीके से अमेरिका में शादी की थी.

Third party image reference
यदि हम नीना गुप्ता की फिल्मी करियर के बारे में बात करें तो उन्होंने अपना करियर की शुरुआत टीवी सीरियल खानदान से साल 1985 में शुरू की थी. इसके बाद उन्होंने साल 1994 में फिर ‘वो छोकरी’ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल अवार्ड भी प्राप्त किया था.

Third party image reference
इनके अलावा उन्होंने ‘गांधी इन कस्टडी’, कॉटन मेरी, खलनायक जैसी बेहतरीन हिंदी फिल्मों में काम किया है.

Third party image reference
नीना गुप्ता के चाहने वालों को जल्द उनकी फिल्म देखने को मिलेगी. उनकी अपकमिंग फिल्म मूल के 3 अगस्त को रिलीज होगी. इसमें उनके अलावा ऋषि कपूर,तापसी पन्नू,प्रतीक बब्बर और रजत कपूर नजर आएंगी.

दोस्तों, रोजाना ऐसी चटपटी खबरें पढ़ने के लिए आप हमें फॉलो जरूर करें. धन्यवाद


🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

backtobollywood

bollywood

Celebs Gossips

No Related Post Found

Post A Comment:

0 comments: