छोटे पर्दे पर एकता कपूर की धारावाहिक नागिन 3 का सभी फैन हो गए हैं और हो भी क्यों ना शो ही कुछ ऐसा है. बेला और माही की खट्टी मीठी तकरार, जामिनी का भूतिया अवतार इस धारावाहिक में वह हर चीज है जो आपको दीवाना बना देता है. वही इस धारावाहिक में अहम किरदार निभाने वाले पर्ल वी पुरी ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कुछ ऐसा कह दिया जिसे सुनकर शायद आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे.
Third party image reference
हाल ही में पर्ल ने अपनी शो की तुलना अंग्रेजी धारावाहिक गेम ऑफ थ्रोंस के साथ कर दी है. दरअसल हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान पर्ल ने कहा कि ‘ नागिन अपनी कहानी कहने में कठोर और दृढ़ है. इसकी तुलना अंतरराष्ट्रीय टीवी शो ‘गेम ऑफ थ्रोंस’ से की जा सकती है. इतना ही नहीं जब पल से पूछा गया कि क्या वह नागिन जैसे कहानी पर विश्वास करते हैं? तो उन्होंने कहा ‘एकता मैम के शो के कंटेंट को समझने की काबिलियत है लाजवाब है. उनके शो का हिस्सा होना गर्व की बात है.
Third party image reference
मैंने असल जिंदगी में नागिन नहीं देखी है. लेकिन मैंने कुछ अजीब सुपरनैचुरल चीजें महसूस की है. जब मैं 7 साल का बच्चा था, मैंने अपने करीब भूत महसूस किया था. सब कुछ होता है. यह आप के विश्वास पर निर्भर करता है. मुझे लगता है कि नागिन होती है. अगर किसी को भगवान में विश्वास है, तो फिर शैतान भी जरूर होगा.’ अब आपको बता दें कि यह सारी बातें तो ठीक है लेकिन इस धारावाहिक की तुलना अंतरराष्ट्रीय धारावाहिक से करना यह लोगों को कुछ हजम नहीं हुआ.
Third party image reference
आपको क्या लगता है क्या नागिन 3 की कहानी को इतने बड़े अंतरराष्ट्रीय धारावाहिक से तुलना करना सही है. आप अपने जवाब हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं.
बॉलीवुड से लेकर छोटे पर्दे तक की खबरें रोजाना पढ़ने के लिए आप बैक टू बॉलीवुड को फॉलो करना ना भूलें. यदि आपको खबर पसंद आई तो लाइक करें. धन्यवाद
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: