Mgid

أرشيف المدونة الإلكترونية

بحث هذه المدونة الإلكترونية

إجمالي مرات مشاهدة الصفحة

आतंकवाद के आंखों में आंखें डालकर लड़ने वाली इस लड़की की कहानी अब दिखेगी बड़े पर्दे पर

आतंकवाद के आंखों में आंखें डालकर लड़ने वाली मलाला को हर कोई आतंकवाद से लड़ने की प्रेरणा मानता है. और इसी वजह से उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार भी दिया गया था. जहां पाकिस्तान में लड़कियों को पढ़ने की पाबंदी थे लेकिन मलाला की जी-जान कोशिशों के बदौलत अब हालात पहले से अच्छे हो गए हैं. मलाला इन दिनों ब्रिटेन में रहकर अपनी पढ़ाई पूरी कर रही है. मलाला लड़कियों की शिक्षा के लिए काफी सजग है और इसी सजगता के कारण वे तालिबानी गोली का शिकार भी हो चुकी है. इस गोली का शिकार होने के बाद कार्यकर्ता मलाला को 2014 में नोबेल शांति पुरस्कार दिया गया था.

<-- ADVERTISEMENT -->






बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता संजय दत्त के जीवन पर आधारित फिल्में संजू के हिट होने पर अब बॉलीवुड में बायोपिक फिल्में बनाने की होड़ लगी हुई है. सभी फिल्म निर्माता इन दिनों किसी महान हस्तियों की जीवन पर आधारित फिल्म बनाने की सोच रहे हैं. इन खबरों के बीच अब एक नया चेहरा नजर आ रहा है जिस पर जल्द एक फिल्म बनने वाली है. हम यहां बात कर रहे हैं मलाला यूसुफजई की. जी हां आपने मलाला यूसुफजई का नाम तो सुना ही होगा.

Third party image reference
आतंकवाद के आंखों में आंखें डालकर लड़ने वाली मलाला को हर कोई आतंकवाद से लड़ने की प्रेरणा मानता है. और इसी वजह से उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार भी दिया गया था. जहां पाकिस्तान में लड़कियों को पढ़ने की पाबंदी थे लेकिन मलाला की जी-जान कोशिशों के बदौलत अब हालात पहले से अच्छे हो गए हैं. मलाला इन दिनों ब्रिटेन में रहकर अपनी पढ़ाई पूरी कर रही है. मलाला लड़कियों की शिक्षा के लिए काफी सजग है और इसी सजगता के कारण वे तालिबानी गोली का शिकार भी हो चुकी है. इस गोली का शिकार होने के बाद कार्यकर्ता मलाला को 2014 में नोबेल शांति पुरस्कार दिया गया था.

Third party image reference

इसलिए बन रही है मलाला की बायोपिक फिल्म


Third party image reference
मलाला की कोइसिसों को दर्शाने के लिए बॉलीवुड में बायोपिक फिल्म बनने जा रही है. वैसे भी इन दिनों बॉलीवुड में रियल लाइफ स्टोरी पर फिल्म बनानेका ट्रेंड चल रहा है जो लोगों को भी काफी पसंद आ रहा है. फिल्में जैसे मैरी कॉम, Bhaag Milkha Bhaag, एम एस धोनी और संजू सारी की सारी हिट फिल्में हैं और यह सारी बायोपिक हैं. इन सबके अलावा फिल्म सूरमा, गोल्ड और मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी बड़े पर्दे पर रिलीज होने की कतार में है.

पहला पोस्टर हुआ रिलीज


Third party image reference
मलाला यूसुफजई के जीवन पर आधारित फिल्म का नाम “गुल मकाई” रखा गया है और इसका पहला मोशन पोस्टर रिलीज हो चुका है. इस मोशन पोस्टर को देखने के बाद पहले तो लगेगा कि सच में पोस्टर में मलाला ही खड़ी हैं. लेकिन यह टीवी एक्ट्रेस रीमा समीर शेख है जो इस फिल्म में मलाला का किरदार निभा रही हैं. इस ट्रेलर में मलाला यूसुफजई के हाथ में एक किताब है जो जल रही है.

Third party image reference
और इस के बैकग्राउंड में कबीर बेदी की आवाज सुनाई दे रही है जिसमें वह कह रहे हैं कि “यह तब की बात है जब जिहाद और धर्म के नाम पर तालिबान पाकिस्तान और अफगानिस्तान को तबाह कर रहा था तभी पाकिस्तान के एक छोटे गांव से एक आवाज उठी”.

Third party image reference
अब देखना दिलचस्प होगा कि लोगों को मलाला की जीवन पर आधारित यह फिल्म कैसी लगती है. फिल्म के ट्रेलर देखने के बाद इस फिल्म को देखने की लोगों की चाहत काफी बढ़ गई है.
दोस्त, आप हमें कमेंट में बताएं कि आप किस की बायोपिक देखना ज्यादा पसंद करेंगे सनी लियोन या मलाला की.? अपना जवाब हमें जरूर बताएं. धन्यवाद

🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

backtobollywood

bollywood

Celebs Gossips

Entertainment

Movie Review

Post A Comment:

0 comments: