बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता संजय दत्त के जीवन पर आधारित फिल्म संजू लोगों को काफी पसंद आई . इस फिल्म ने रेस 3 से लेकर बाहुबली तक की कई रिकॉर्ड को धराशाही करने में सफलता प्राप्त की है. इस फिल्म में रणबीर कपूर की एक्टिंग को लोगों ने काफी सराहा, साथ ही साथ बॉलीवुड के कई डायरेक्टरों को इसकी कहानी काफी पसंद आई है.
हाल ही में संजय दत्त की बायोपिक को देखने के बाद “तेरी भाभी है पगले” के डायरेक्टर विनोद तिवारी ने कॉमेडियन-एक्टर कपिल शर्मा पर फिल्म बनाने की चाहत मीडिया में जाहिर की है. विनोद ने मीडिया से बात करने के दौरान बताया कि संजय दत्त की जीवन की तरह ही, कपिल शर्मा के जीवन में भी काफी उतार-चढ़ाव आए हैं और इसी कारण वह कपिल की जिंदगी को बड़े पर्दे पर उतारना चाहते हैं.
डायरेक्टर विनोद ने कहा संजू देखने के बाद मैं बायोपिक बनाने के लिए इंस्पायर हो गया हूं और अब जल्द मैं कपिल शर्मा के जीवन को बड़े पर्दे पर दिखाने की चाहत रखता हूं. मेरे हिसाब से उनकी कहानी भी बाहर आनी चाहिए. उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि साल 2010 में वह कपिल जी के साथ फिल्म बनाना चाहते थे लेकिन प्रोड्यूसर सुरेंद्र पुरी कोई कारणवश उस समय नहीं बना पाएं. अब लगता है इस समय सही होगा कपिल शर्मा पर बायोपिक बनाने के लिए.
उन्होंने यह भी बताया कि यदि कपिल शर्मा खुद अपनी बायोपिक में किरदार निभाना चाहते हैं तो उन्हें इस बात की बेहद खुशी होगी, नहीं तो कृष्णा अभिषेक इस रोल के लिए फिट बैठेंगे क्योंकि दोनों अपनी कॉमेडी टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं और वह कपिल जी कि कैरेक्टर को बखूबी निभा पाएंगे.
जैसा कि आप सभी को मालूम ही है कि कपिल शर्मा पिछले साल से विवादों में फंसे हुए हैं. सबसे पहले उन्होंने फ्लाइट में सुनील ग्रोवर के साथ लड़ाई की, उसके बाद उनका शो ‘द कपिल शर्मा शो’ और ‘फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा’ बंद हो गया. और इस साल उन्होंने एक इंटरटेनमेंट वेबसाइट के एडिटर को फोन करके गालियां भी दे दी थी.
और इन्हीं कुछ कारणों के वजह से पिछले कुछ महीने से कपिल शर्मा पब्लिक में नजर नहीं आ रहे हैं. लेकिन हाल ही में उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया लेकिन अपने बड़े वजन के वजह से लोगों को पहचानने में हुई काफी मुश्किल.
दोस्तों, आपके विचार से क्या कपिल शर्मा के जीवन पर बायोपिक बननी चाहिए या नहीं. हमें कमेंट करके जरूर बताएं. धन्यवाद
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: