Also Read

सट्टा किंग श्री गणेश सट्टा चार्ट रिजल्ट 22.2.2022

सट्टा किंग श्री गणेश सट्टा चार्ट रिजल्ट 22.2.2022 | Satta King Shri Ganesh Satta Chart Result.Satta King Shri Ganesh Sat

Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

103,301,219

इन 3 वजह से लोगों के दिल में जगह बनाने में असफल रही 'धड़क' देखने से पहले जरूर पढ़े

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर की फिल्में धड़क आज रिलीज हो गई है. डायरेक्टर शशांक खेतान की यह फिल्म आज सिनेमाघरों में दिखाई जा रही है. जाह्नवी कपूर के ऑपोजिट लीड रोल में नजर आएंगे शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर. हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म धड़क ब्लॉकबस्टर मराठी फिल्म सैराट का हिंदी संवाद है.

<-- ADVERTISEMENT -->






बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर की फिल्में धड़क आज रिलीज हो गई है. डायरेक्टर शशांक खेतान की यह फिल्म आज सिनेमाघरों में दिखाई जा रही है. जाह्नवी कपूर के ऑपोजिट लीड रोल में नजर आएंगे शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर. हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म धड़क ब्लॉकबस्टर मराठी फिल्म सैराट का हिंदी संवाद है.


Third party image reference
आपको सुनकर ताज्जुब होगा कि मराठी में बनी फिल्म का बजट महज चार करोड़ रहा था और इस फिल्म ने टिकट खिड़की पर 105 करोड़ के करीब कलेक्शन करने में सफलता प्राप्त की थी. जैसा की आप सभी को मालूम है कि कई दिनों से जाह्नवी कपूर अपनी इस फिल्म की प्रमोशन के लिए शहर शहर घूम रही थी. इस फिल्म कि लोगों को बेसब्री से इंतजार था वह फिल्म धड़क आखिरकार रिलीज हो गई है

तो चलिए जानते हैं फिल्म देखने से पहले इस फिल्म से जुड़ी कुछ बातें

  • एक्टिंग एंड क्रिटिक्स

DHADAK JHANVI KAPOOR
Third party image reference
शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर ने अपने पहली फिल्म ‘बियोंड द क्लाउड्स’ में अपनी प्रतिभा का लोहा दर्शकों को पहले ही मनवा चुके हैं. वही जाह्नवी कपूर की यह पहली फिल्म है. कई जगह जाह्नवी क्लोजअप सीन में ईशान से बड़ी नजर आई. कई बार तो जाह्नवी और ईशान राजस्थानी बोलते बोलते मेवाड़ी में बात करने लगते थे जो दर्शकों की आंखों में खटकता है जबकि सैराट में ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला था.
  • डायरेक्शन

DHADAK JHANVI KAPOOR
Third party image reference
शशांक खेतान की यह फिल्म का फर्स्ट हाफ काफी स्लो है जो काफी घसीटते हुए आगे बढ़ता है. सैराट हमें प्यार को लेकर जो एक इनोसेंस था उस तरह का कोई इमोशन फिल्म धड़क में नहीं नजर आ रही है. फिल्म में कुछ नयापन देखने को नहीं मिला, जिसकी वजह से लोगों में थोड़ी सी निराशा देखने को मिली. फिल्म में एक के बाद एक कई गाने आते हैं जो फिल्म के फ्लो को खराब कर देते हैं.
  • दर्शकों के रिव्यू

DHADAK JHANVI KAPOOR
Third party image reference
इस फिल्म के प्रमोशन और ट्रेलर को देखने के बाद लोगों को इस फिल्म से काफी उम्मीदें थी. श्रीदेवी के चाहने वालों को लंबे समय से उनकी बेटी जाह्नवी कपूर की फिल्म का इंतजार था. जैसे ही यह फिल्म रिलीज हुई तुरंत ही लोगों के रिएक्शन आना भी शुरू हो गए हैं. हम आपको बता दें कि इस फिल्म के टिकट की एडवांस बुकिंग चल रही है. फिल्म के जानकारों की माने तो फिल्म को लेकर आए दर्शकों के रिएक्शन देख कर तो ऐसा ही लगता है कि धड़क दर्शकों के दिलों में उतर गई हैं.

DHADAK JHANVI KAPOOR
Third party image reference
इस फिल्म को देखने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट सोशल मीडिया में कर रहे हैं. एक यूजर्स ने लिखा है फिल्म देखने के बाद मैं इमोशनल हो गई. फिल्म के क्लाइमेक्स ने मुझे रुला ही दिया. ईशान जाह्नवी ने दमदार एक्टिंग की है. हम आपको बताते हैं कि इस फिल्म को लेकर काफी पॉजिटिव मृत्यु आ रहे हैं.
दोस्तों, यदि आपने यह फिल्म देखी है तो आप अपने विचार कमेंट सेक्शन में जरूर लिखें. और यदि नहीं देखी है तो देखें जरूर .धन्यवाद

🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

backtobollywood

bollywood

Celebs Gossips

Movie Review

No Related Post Found

Post A Comment:

0 comments:

Opt-in Icon
To Download Movies Click on Yes Button and Allow.
Movie देखने के लिए Yes बटन दबाएँ। You can unsubscribe anytime later.