हिंदी सिनेमा में अगर दादी के किरदार में सबसे पहला चेहरा कोई याद आता है तो वह है जोहरा सहगल का. जोहरा सहगल अपनी दमदार अदाकारी और जिंदादिली की वजह से लोगों के दिलों में छाई हुई हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री में इन्होंने कई सालों तक एक अच्छे से लेकर बुरी दादी तक का किरदार निभाया है. आज जोहरा सहगल की पुण्यतिथि है. हम आपको बता दें कि जो जोहरा सहगल का जन्म 27 अप्रैल 1912 को हुआ था और आज उनकी चौथी पुण्यतिथि है. खबरों की मानें तो उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने जीवन के कई साल बिताएं हैं. उन्होंने करीब 7 दशकों तक बॉलीवुड में काम किया. जोरा एक नृत्यांगना, अभिनेत्री और कोरियोग्राफर भी थी.
जोहरा सहगल को बॉलीवुड इंडस्ट्री में दमदार दादी के नाम से जाना जाता है. यदि हम इनके कुछ दमदार फिल्मों की बात करें तो इन्होंने फिल्म दिल दे चुके सनम में ऐश्वर्या राय की दादी का किरदार निभाया था जो आज भी लोगों को याद है. जी हां यह वही है जिन्होंने इस फिल्में नंदिनी और समीर यानी ऐश्वर्या राय और सलमान खान के प्यार को पहचाना था.
उन्होंने अपने जीवन के 70 साल कि करियर में नृत्य थिएटर और फिल्मों में अपनी प्रतिभा का परिचय दिया और अपना लोहा मनवाया. हम दिल दे चुके सनम के अलावा इन्होंने दिल से, वीर ज़ारा , चीनी कम, सांवरिया जैसी कई फिल्मों में काम किया है. जोहरा बुढ़ापे में भी अपने बचपने के लिए जानी जाती थी उनकी मुस्कुराहट सदा आप लोगों को हंसाने का काम करती थी.
हम आपको याद दिला दें कि साल 2012 में जब जोहरा सहगल ने अपनी शॉप भी जन्मदिन मनाया था तब अमिताभ बच्चन ने उन्हें सौ साल की बच्ची कहा था.उन्होंने अपने से 8 साल छोटे कमलेश्वर सहगल से शादी की थी जिनसे उनकी एक बेटी भी है. उनकी बेटी का नाम पद्मश्री किरण सहगल है. सहकल को भारत सरकार ने पद्मश्री पद्मभूषण पद्मविभूषण जैसे सम्मानों से नवाजा.
बड़ी दुख की बात है कि जोहरा सहगल ने 10 जुलाई 2014 को 102 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गई, लेकिन उनके निभाए किरदार आज भी सभी लोगों के जेहन में जिंदा है. आज भी लोग उनकी जिंदादिली को सलाम करते हैं.
दोस्तों, रोजाना बॉलीवुड से जुड़ी चटपटी खबरें पढ़ने के लिए आप हमें लाइक और फॉलो करना ना भूलें. धन्यवाद
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: