Colors: छोटे पर्दे पर अपना बेहतरीन कहानी के वजह से लोगों के बीच काफी पॉपुलर हो गया है धारावाहिक बेपनाह. इस धारावाहिक में आप अभी देख रहे होंगे अब 6 महीने बाद आदित्य की एंट्री हुई है और किस तरह से जोया और आदित्य प्यारा सा रिश्ता शेयर कर रहे हैं, अपने बीते हुए कल की कड़वी यादों को भूलकर किस तरह से अपना आज की खुशियों में जी रहे हैं.
Third party image reference
और एक बार फिर से इनके आज पर होने जा रहा है इनके बीते कल भारी. जी हां बिल्कुल ठीक पढ़ रहे हैं आप एक बार फिर पूजा और यश की मौत के रहस्य एक बार फिर से आपके सामने आती हुई नजर आएगी. हम आपको बता दें कि आने वाली कड़ी में आप देखेंगे कि कैसे आदित्य को अपने लैपटॉप में पूजा का आखिरी वीडियो मिल जाएगा और इस वीडियो को देखने के बाद आदित्य को हो जाएगा इस बात का एहसास की यश और पूजा का एक्सीडेंट कोई सुसाइड नहीं, यश-पूजा का एक्सीडेंट कोई हादसा नहीं बल्कि एक सोची समझी साजिश है.
Third party image reference
बता दे आपको कि यश और पूजा को लेकर आदित्य जान जाएगा कि इनका कत्ल हुआ था. अब देखना काफी दिलचस्प होगा असली कातिल तक जोया और आदित्य मिलकर कब तक पहुंच पाते हैं. वाकई अब यह धारावाहिक एक नया मोड़ लेने जा रही है. इन्हीं कुछ कारणों के वजह से यह धारावाहिक लोगों को काफी पसंद आती है.
Third party image reference
बॉलीवुड से लेकर छोटे पर्दे तक की सारी जानकारी रोजाना पढ़ने के लिए आप हमें फॉलो करना ना भूलें. कमेंट के जरिए आप हमें बताएं कि यह धारावाहिक आपको कैसी लगती है. धन्यवाद
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: