बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता संजय दत्त के जीवन पर आधारित फिल्म संजू के सफलता के बाद इन दिनों बॉलीवुड में बायोपिक फिल्मों की बाढ़ सी आ गई है. एक के बाद एक मशहूर हस्तियों पर बायोपिक फिल्में बनाई जा रही हैं. राजी, संजू जैसी फिल्में बॉलीवुड में अपना दबदबा कायम करने में सफल हुई है. वही आज रिलीज हुई फिल्म सूरमा, गोल्ड जैसी बायोपिक भी बड़े पर्दे पर दस्तक देने के लिए तैयार हैं.
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अजय देवगन इन दिनों 2 मशहूर हस्तियों पर फिल्मों में काम करने जा रहे हैं. हाल ही में मिली खबर के हिसाब से, अजय देवगन चाणक्य की भूमिका में नजर आएंगे. बीते दिन अजय देवगन ने दिग्गज फुटबॉल कोच अब्दुल रहीम की बायोपिक में काम करने की पुष्टि अपने अकाउंट के जरिए की है.
फुटबॉल कोच अब्दुल रहीम के मार्गदर्शन में भारतीय टीम पहली बार 1956 में मेलबर्न ओलंपिक फुटबॉल टूर्नामेंट में सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल हुई थी.
खबरों के मुताबिक इस फिल्म को बोनी कपूर आकाश चावला और जॉय सेनगुप्ता प्रोड्यूस करने वाले हैं. वही अमित शर्मा इस बायोपिक के निर्देशक होंगे. इस बायोपिक का नाम क्या होगा अभी मीडिया में नहीं बताई गई है. लेकिन इस फिल्म में अजय देवगन अहम भूमिका निभाएंगे इस बात की पुष्टि कर दी गई है. अजय देवगन इसके अलावा चाणक्य की बायोपिक में भी नजर आएंगे.
बॉलीवुड से जुड़ी चटपटी खबरें रोजाना पढ़ने के लिए आप हमारे अकाउंट को फॉलो करें, धन्यवाद
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: