छोटे पर्दे पर चल रही कहानी, बडे परदे की फिल्मों से कम पॉपुलर नहीं है. लोगों को TV धारावाहिक देखना बेहद पसंद है. टेली टाउन के सबसे ज्यादा लोकप्रिय धारावाहिक 'ये है मोहब्बतें' की TRP अगर आप बीते कुछ दिनों से काफी नीचे गिर रहा है.
Third party image reference
जी हां धारावाहिक ये है मोहब्बतें TRP लगातार गिरती जा रही है. वैसे में धारावाहिक के मेकर्स की मुश्किलें बढ़ गई है. आने वाली कड़ी में आप इस धारावाहिक में डबल ट्विस्ट देखेंगे, जल्द ही इस धारावाहिक में ड्रामे बढ़ने की उम्मीद है. आने वाले कड़ी में सबसे पहला ड्रामा होने वाला है रोशनी के बच्चे को लेकर. जी हां आने वाली कड़ी में रोशनी इस धारावाहिक के सबसे बड़ी विलन बनने वाली है.
Third party image reference
रोशनी इस शो की सबसे बड़ी विलेन बन करें इशिता से अपने अतीत का कोई राज छुपाते हुए आपको नजर आएंगी. रोशनी के बच्चे का पिता आदि है यह तो आप देख ही रहे हैं लेकिन आने वाली कड़ी में कोई दूसरा शख्स रोशनी के बच्चे को अपना नाम देता हुआ नजर आएगा.
Third party image reference
इस नाम को हम अभी आप को नहीं बताना चाहते हैं, इस नाम को जानने के लिए आपको 17 जुलाई की कड़ी देखनी होगी. इस ड्रामे को देखना वाकई काफी दिलचस्प होगा.
Third party image reference
बॉलीवुड से लेकर छोटे पर्दे की लेटेस्ट अपडेट रोजाना पढ़ने के लिए आप हमें फॉलो करना ना भूलें.धन्यवाद
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: