Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

'संजू' के लिए रणबीर कपूर नहीं थे मेकर्स की पहली पसंद, इस अभिनेता को देना चाहते थे लीड रोल

'संजू' के लिए रणबीर कपूर नहीं थे मेकर्स की पहली पसंद, इस अभिनेता को देना चाहते थे लीड रोल

<-- ADVERTISEMENT -->






संजय दत्त के जीवन पर आधारित फिल्म संजीव जल्द ही सिनेमाघरों में नजर आएंगी. हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म संजू 29 जून को रिलीज होने वाली है. फिल्म के रिलीज होने से पहले ही इस फिल्म से जुड़ी हुई कई खबरें सामने आ रही है. एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म के प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा ने एक चौका देने वाली खुलासा किया है.

Third party image reference
उनका कहना है कि रणबीर कपूर नहीं थे उनके फर्स्ट च्वाइस, इस फिल्म में लीड रोल के लिए रणवीर सिंह को करना चाहते थे साइन. उन्हें लगता था कि रणवीर सिंह संजय दत्त के गंभीर किरदार को बखूबी निभा पाएंगे. लेकिन डायरेक्टर राजकुमार हिरानी रणबीर कपूर को सामने लेकर आए. रणबीर ने भी फिल्म के लिए खुद को संजय दत्त की तरह ढाला.

Third party image reference
उन्होंने बताया किस संजय के इमोशन को पर्दे पर बेहतर तरीके से उतारने के लिए उन्होंने कितना मेहनत की है. हर रोज शाम 5:00 बजे से रात के 3:00 बजे तक संजय के घर जाकर उनकी कहानी सुनते थे उसे रिकॉर्ड करते थे और इस तरह से फाइनल स्क्रिप्ट तैयार की गई.

Third party image reference
विधु विनोद ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि- जब डायरेक्टर राजकुमार और राइटर अभिजीत जोशी उनके घर पर आए और संजय दत्त की लाइव जर्नी पर फिल्म बनाने की बात कही, तो पहले उन्हें यह एक मजाक लगा.

Third party image reference
उन्होंने कहा कि संजय दत्त की लाइफ में ऐसा क्या है, यदि फिल्म बनानी है तो मेरे जीवन पर बना लो. मैंने भी जवानी में कश्मीर छोड़ा मुंबई में आकर स्ट्रगल की. लेकिन जब उन्होंने संजय दत्त की पूरी कहानी सुनी तो दंग रह गए.

Third party image reference
पहले तो उन्हें यह सारी बातें बेतुकी लगी. फिर उन्होंने 308 गर्लफ्रेंड और अमेरिका की सड़कों पर बस का टिकट खरीदने के लिए भीख मांगने वाली बात की पूरी तरह से सुनी रिसर्च की. इसके बाद उन्हें महसूस हुआ कि जो कुछ संजय ने बताया वह सब सच है.

विधु के साथ संजय ने की 6 फिल्में


Third party image reference
हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विधु विनोद चोपड़ा ने संजय दत्त के साथ में 6 फिल्में की. साल 2000 में रितिक रोशन के साथ मिशन कश्मीर, 2003 में मुन्ना भाई MBBS, 2005 में परिणीति और हाल ही में साल 2014 में PK बनाई थी.
दोस्तों, बॉलीवुड से जुड़े रहने के लिए आप हमें फॉलो करें. यदि खबर पसंद आए तो लाइक का बटन जरूर दबाएं. धन्यवाद

🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

backtobollywood

bollywood

Celebs Gossips

Entertainment

latest

Post A Comment:

0 comments: