संजय दत्त की जीवन पर आधारित फिल्म का ट्रेलर तो आप सभी ने देख ही लिया होगा. संजय दत्त पर आधारित बायोपिक फिल्म का नाम संजू 29 जून को रिलीज होने वाली है. रेस 3 की खराब ओपनिंग के बाद लोग अब रणबीर कपूर के फिल्म संजू पर आस लगाए बैठे हैं.
संजू में संजय दत्त का रोल रणबीर कपूर प्ले कर रहे हैं. इस फिल्म में संजय दत्त के बुरे दिन से लेकर अच्छे दिन तक सभी को दर्शाया गया है. रणवीर कपूर उनकी जेल से लेकर अफेयर्स और रिहैब सेंटर तक की पूरी लाइफ को दिखा रहे हैं. यही नहीं ट्रेलर में एक सीन में वह अमेरिका की सड़कों पर बैठे भीख मांगते भी देखें हैं.
इस सीन को देखने के बाद आप लोगों के मन में एक सवाल जरूर उठ रहा होगा कि ऐसा क्या कारण रहा जिसके वजह से संजय दत्त को भिखारियों की तरह सड़कों पर भीख मांगनी पड़ी.
संजय दत्त के हाथ में नहीं थे पैसे
फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि एक बस के टिकट के लिए भीख मांगने पर मजबूर हो गए थे संजय दत्त. यह सीन लोगों को हजम नहीं हुई आखिर उन्हें क्यों ऐसा करना पड़ा. जबकि उनके पिता एक्टर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर के साथ मेंबर ऑफ पार्लियामेंट थे. घर में भी पैसों की कोई कमी नहीं थी.
फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने खुद इस बात की खुलासा एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान किया. उन्होंने बताया कि दरअसल यह घटना उस वक्त की है जब संजय नशे की लत को छोड़ने अमेरिका के एक रिहैब सेंटर इलाज के लिए गए थे. उन्होंने यह भी बताया कि नशे की लत छोड़ने में उन्हें कई परेशानियों का सामना भी करना पड़ा और एक बार वे यहां से भाग भी गए थे.
आखिर वह पैसे क्यों इकट्ठा कर रहे थे
संजय दत्त उस वक्त अपने दोस्त कुमार गौरव से मिलना चाहते थे लेकिन उनके पास पैसे नहीं थे. ऐसे में उन्हें अमेरिका की सड़कों पर भीख मांगने के अलावा कोई उपाय नहीं सूझा. इतना ही नहीं रिहैब सेंटर से भागने के साथ संजय को कई रातें सड़कों पर बितानी पड़ी थी.
दोस्तों, संजय दत्त की एक्टिंग आपको कैसी लगती है हमें कमेंट सेक्शन में बताएं. और यह भी बताएं कि आपको कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा पसंद है. यदि आपको ऐसी ख़बरें पढ़ना पसंद है तो हमें लाइक करें और फॉलो करें. धन्यवाद
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: