Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

मिथुन दा ने आखिर ऊटी में ही क्यों बनाई आलीशान होटल, किया इस बात का खुलासा

बॉलीवुड के मशहूर डिस्को डांसर मिथुन चक्रवर्ती कोई परिचय के मोहताज नहीं है, उन्हें दुनिया भर के सभी लोग मिथुन दा के नाम से जानते हैं. अपने बेहतरीन डांस के बदौलत उन्होंने बॉलीवुड में अच्छा नाम कमाया है और लोगों के दिलों पर आज भी राज करते हैं. मिथुन दा का जन्म 16 जून 1950 को कोलकाता में हुआ था.

<-- ADVERTISEMENT -->






बॉलीवुड के मशहूर डिस्को डांसर मिथुन चक्रवर्ती कोई परिचय के मोहताज नहीं है, उन्हें दुनिया भर के सभी लोग मिथुन दा के नाम से जानते हैं. अपने बेहतरीन डांस के बदौलत उन्होंने बॉलीवुड में अच्छा नाम कमाया है और लोगों के दिलों पर आज भी राज करते हैं. मिथुन दा का जन्म 16 जून 1950 को कोलकाता में हुआ था.

Third party image reference
मिथुन दा 68 साल के हो गए हैं लेकिन बहुत कम लोग को ही पता होगा कि उनका नाम असल में मिथुन नहीं है, उनके बचपन का नाम गौरांग चक्रवर्ती था. हालांकि इस नाम का उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कभी इस्तेमाल नहीं किया. आज हम इस आर्टिकल में आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर क्यों मिथुन दा ने भारत में ऊटी को ही क्यों चुना अपने आलीशान होटल बनाने के लिए.

Copyright Holder: Back To Bollywood
हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मिथुन दा आज करीब ढाई सौ करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं. वह एक्टर होने के साथ-साथ मोनार्क ग्रुप ऑफ होटल्स के मालिक हैं. तमिलनाडु के ऊटी मसिणगुड़ी और कर्नाटक के मैसूर में उनकी लग्जरी होटल्स है. उन्होंने दैनिक भास्कर के इंटरव्यू के दौरान बताया कि वह आखिर बूटी को ही क्यों चुना होटल बनाने के लिए.

Copyright Holder: Back To Bollywood
उन्होंने बताया कि उनकी जितने सारे फिल्म ऊटी में शूट हुए हैं वह सब सुपर हिट रहे हैं, इसके वजह से उन्हें इस जगह से काफी लगाव हो गया था. और वह नहीं चाहते थे कि इस जगह को छोड़कर कहीं और रहें. इसी बात को ध्यान रखते हुए उन्होंने फैसला किया कि वह होटल ऊटी में ही बनाएंगे.

Copyright Holder: Back To Bollywood
तो चलिए दोस्तों हम आपको यह भी बता दें कि आखिर मिथुन दा की कौन-कौन सी फिल्म की शूटिंग ऊटी में हुई थी. मिथुन ने करीब 350 फिल्मों में काम किया है. इनमें से वतन के रखवाले, स्वर्ग से सुंदर, जाल, प्यार झुकता नहीं, प्यार का मंदिर, Agneepath, प्यार के दो फूल, वक्त की आवाज, प्रेम प्रतिज्ञा जैसी फिल्मों की शूटिंग ऊटी में हुई है.

Copyright Holder: Back To Bollywood
यदि हम बात करें मिथुन दा के होटल के बारे में तो, मोनार्क होटल्स की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार ऊटी में स्थित इस होटल में 59 कमरे, चार लग्जरी सूट, हेल्थ फिटनेस सेंटर, इंडोर स्विमिंग पूल, लेजर डिस्को थिएटर, मिडनाइ काऊबॉय बार एंड डिस्को के साथ-साथ किड्स कॉर्नर सहित हर तरह की सुविधा मौजूद हैं.
दोस्तों, यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो लाइक करें और हमें कमेंट में जरूर बताएं कि मिथुन दा की कौन सी फिल्म इन सब में से आपने देखी हैं. कौन सी फिल्म है आपकी फेवरेट. कमेंट और लाइक करने के लिए धन्यवाद.


🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

backtobollywood

bollywood

Celebs Gossips

Entertainment

latest

Post A Comment:

0 comments: