छोटे पर्दे की दुनिया में सबसे मशहूर रियालिटी शो बिग बॉस सभी लोगों को बेहद पसंद आता है. इस शो पर आने वाले फ्लॉप एक्टर से लेकर साधारण व्यक्ति भी एक स्टार बन जाता है. इस शो का नियम कुछ अलग है, इस शो में जिस व्यक्ति को ज्यादा सराहा जाता है उस व्यक्ति को उतनी बेज्जती भी सहनी पड़ती है.
खबरों के मुताबिक इस बार भी बिग बॉस के सीजन में कुछ अलग किया जाएगा क्योंकि हर बार एक अलग थीम रखी जाती है तो जाहिर है कि इस बार भी बिग बॉस कुछ नया लेकर आएंगे. हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बार की जोड़ियों थीम रखी गई है. यानी सभी कंटेस्टेंट एक्टिविटी में पार्ट लेने के लिए खुद से जोड़ियां बनाएंगे.
इस शो पर हर बार वही व्यक्ति आता है जो अपनी उठ-पटांग हरकतों की वजह से फेमस हुए होते हैं और इसी के साथ शो कि हर सीजन में एक किन्नर या ‘गे’ सदस्य भी जरूर होता है. जी हां आपने सही पढ़ा हर बार के सीजन में यही एक चीज है जो सामान्य होता है.
जानते हैं यह सदस्य लेने का कारण
बिग बॉस के निर्माता का मानना है कि हर सीजन में एक ‘गे’ सदस्य को लेने से शो की पॉपुलैरिटी बढ़ती है और इस कम्युनिटी के लोग भी इसे देखना पसंद करते हैं. इस तरह यह शो ‘गे’ कमेटी के बीच भी पॉपुलर हो गया है. यदि गे कंटेस्टेंट नहीं मिले तो किन्नर को सीजन में कष्ट किया जाता है ताकि समाज के तीसरे वर्ग को भी शो का हिस्सा बनाया जा सके.
चलिए जानते हैं आप के सीजन में आए गे मेंबर
- बॉबी डार्लिंग
हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिग बॉस के घर में इस तरह का ट्रेंड बॉबी डार्लिंग नहीं शुरू किया था. बॉबी पहली सीजन में नजर आए थे. पहली ऐसे सदस्य थे जिन्होंने अपनी सोसाइटी के लोगों के बीच रहने के लिए प्रभावित किया था.
- रोहित वर्मा
बॉलीवुड में फेमस डिजाइनर रोहित वर्मा बिग बॉस के तीसरे सीजन में एंट्री लिए थे. घर में बाकी सदस्यों के साथ इनकी लड़ाई को लेकर इन्हें अब तक याद किया जाता है.
- लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी
लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी एक किन्नर कमेटी से बिलॉन्ग करते है. और इन्होंने अपनी कम्युनिटी के लिए काफी कुछ किया है. बिग बॉस में आने के बाद इन्हें एक अलग ही पॉपुलैरिटी मिली. हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Bigg Boss के अलावा उन्होंने सच का सामना, 10 का दम और राज पिछले जन्म जैसी पॉपुलर शो में भी काम किया है.
- वीजे एंडी
अब तक की सभी यह कंटेस्टेंट में एंडी सबसे ज्यादा फेमस रहे हैं. इन्होंने बिग बॉस में आने से पहले कई सोच किया है.
दोस्तों, बिग बॉस में ‘गे’ कंटेस्टेंट रखने का अहम कारण है तीसरे वर्ग में इस शो को पॉपुलैरिटी गेन करना है . आप इस मुद्दे पर अपने विचार हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं. यदि खबर पसंद आए तो लाइक करें और दोस्तों में शेयर करें धन्यवाद
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: