भारतीय मूल के मशहूर शेफ अतुल कोचर को एक ट्वीट पड़ गया महंगा. दुबई के जेडब्ल्यू मैरियट मार्किस होटल में काम करने वाले इस सेलिब्रिटी शेफ ने प्रियंका चोपड़ा के शो 'क्वांटिको' में हिंदू राष्ट्रवादियों को आतंकवादी के रूप में दिखाने पर इस्लाम विरोधी ट्वीट किया था.
जिसके बाद होटल मैनेजमेंट ने उनके खिलाफ पर एक्शन लिया और उन्हें अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा. अतुल को चरने क्वांटिको सीरियल के 1 एपिसोड को लेकर प्रियंका चोपड़ा से काफी खफा थे.
हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि क्वांटिको सीरियल में एक एपिसोड में अमेरिका में आतंकवादी हमले के पीछे भारतीय राष्ट्रवादियों का हाथ दिखाया गया है. इस बात को लेकर अतुल कोचर काफी नाराज थे. इतना ही नहीं शो में हमलावर की धार्मिक पहचान हिंदू के तौर पर दिखाई गई है.
इसको लेकर कोचर ने ट्वीट में लिखा कि “यह दुखद है कि आपने 2000 साल से इस्लाम से आतंकित हो रहे हिंदुओं की भावनाओं का सम्मान नहीं किया. तुम्हें शर्म आनी चाहिए”.
सोशल मीडिया पर काफी बवाल मचाने के बाद होटल जेडब्ल्यू मैरियट मार्किस के जनरल मैनेजर बिल केफर ने उन्हें होटल के रंगमहल इंडिया नाम के रेस्तरां के कार्यभार से मुक्त करते हुए कहा कि कोचर के हालिया बयान के बाद उनकी सेवाएं समाप्त करने का फैसला लिया गया है.
हालांकि कोचर में ट्वीट हटा दिया है और लोगों से माफी भी मांग ली है. उन्होंने कहा कि "मुझसे बड़ी गलती हो गई", उन्होंने लिखा कि मेरे ट्वीट की कोई सफाई नहीं है.
मैं अपनी गलती मानता हूं कि इस्लाम की शुरुआत 1400 साल पहले हुई थी और मैं दिल से माफी मांगता हूं. मैं इस्लामोफोबिया नहीं हूं मुझे अपनी टिप्पणियों पर काफी खेद है जिससे कई लोगों को आहत किया.
भारत और उसके लोगों से प्यार करने वालों और एक धर्मनिरपेक्ष एवं उदारवादी इंसान के तौर पर मुझे लगता है कि यह एक खतरनाक बयान है.
दोस्तों, इस मामले पर आप अपने विचार हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: