जैसा कि हम सभी को मालूम है कि संजय दत्त के जीवन पर आधारित फिल्म संजू में रणबीर कपूर संजय दत्त के किरदार को निभा रहे हैं. एक्टर रणबीर कपूर की फिल्म 'संजू'अब विवादों में घिरती नजर आ रही है.
खबरों की माने तो एक्टिविस्ट पृथ्वी ने फिल्म में दिखाएं कुछ दृश्यों पर आपत्ति जताते हुए इसके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. पृथ्वी ने यह शिकायत सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन को दर्ज करवाई है.
खबरों के मुताबिक 11 जून को पृथ्वी ने सीबीएफसी चीफ प्रसून जोशी और राजकुमार हिरानी को एक लेटर भेजा था जिसमें उन्होंने फिल्म में दिखाए गए एक सीन को आपत्तिजनक बताया है. हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस लेटर मैं फिल्म के ट्रेलर में एक सीन दिखाया गया है जिसमें रणबीर कपूर जेल की बैरक में दिखाई दे रहे हैं और अचानक उसका टॉयलेट ओवरफ्लो होने लगता है.
उनका कहना है कि जेल प्रशासन जेल की सभी बैरक का अच्छे से ध्यान रखते हैं. उन्होंने इस सीन को फिल्म से निकालने की अपील की है. इसके साथ-साथ उनका यह भी कहना है कि इससे पहले गैंगस्टर पर कई फिल्में बन चुकी हैं लेकिन कभी भी इस तरह की घटनाओं को फिल्में नहीं दिखाया गया है. अंत में उन्होंने यह भी लिखा है कि अगर इस दृश्यों के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया गया तो उनके पास कोर्ट जाने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं बचेगा.
यदि हम इस फिल्म के बारे में बात करें तो यह फिल्म राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी है जो 29 जून को रिलीज की जाएगी. इस फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा दीया मिर्ज, मनीषा कोइराला, सोनम कपूर, परेश रावल, अनुष्का शर्मा, करिश्मा तन्ना और विक्की कौशल जैसे बड़े बड़े अभिनेता नजर आएंगे.
दोस्तों, किसी फिल्म के रिलीज होने से पहले ऐसे विवाद क्यों खड़े किए जाते हैं. क्या इसके पीछे फिल्म को हिट कराने का कोई राज छुपा है. आप अपने विचार नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में हमें बताएं. यदि आपको हमारा पोस्ट पसंद आया तो लाइक करें. धन्यवाद
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: